- एडीए और नगर निगम की टीम ने की जबर्दस्त कार्रवाई

- लोकसेवा आयोग चौराहा से हटाया गया अतिक्रमण

ALLAHABAD:

अवैध कब्जा कर दुकान बनाने व प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बुधवार को एडीए और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। कई दुकानों जहां ध्वस्त कराई गई, वहीं बाउण्ड्रीवाल को भी तोड़ दिया गया।

बनाई गई थी अवैध दुकानें

एडीए के जोनल अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव व नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी एसएल यादव के नेतृत्व में थार्नहिल रोड पर इंडियन प्रेस चौराहे से लोक सेवा आयोग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रोड पर कब्जा करने वालों को हटाया गया। वहीं लोक सेवा अयोग चौराहा पर अवैध तरीके से बनी आठ दुकानों व इंडियन प्रेस चौराहे पर बनी दो दुकानों को ध्वस्त कराया गया। नैनी के देवरख उपहार गांव में नक्शा पास कराए बगैर ही चार दुकानें बनवाई जा रही थी, जिसे सील किया गया।

आवासीय योजना का मिलेगा लाभ

जोनल अधिकारी गुडाकेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम कालिंदीपुरम पहुंची। यहां राकेट पार्क के पास एडीए की करीब दस बीघा भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाते हुए करीब 25 बाउण्ड्रीवाल को ढहवाया गया। वर्षो से फंसी जमीन को खाली कराया गया, जहां 40 फीट रोड बनाकर आवंटन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive