समभाजन के बाद जिले में 137 नए बूथों का हुआ सृजनवोटर हेल्प लाइन ऐप के जरिए जानेंगे नए बूथ का पताकई जगह नए बूथ बनाने के लिए भवन परिवर्तन भी हुआ विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में समभाजन प्रक्रिया के बाद जिन मतदाताओं का पोलिंग बूथ बदल गया है वह थोड़ा पेशोपेश में हैं. बता दें कि जिले में 137 नए बूथों का सृजन हुआ है. इनमें से कई जगह बूथ संख्या बढऩे पर भवन परिवर्तन भी किया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वोटर हेल्प लाइन ऐप के जरिए अपने बूथ का पता लगाया जा सकता है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। अभी तक एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1500 मतदाताओं को रखा जाता था। इस बार चुनाव आयोग ने कहा कि यह संख्या घटाकर अधिकतम 1200 की जा रही है। ऐसे में जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या इससे अधिक है, उनको दूसरे बूथ में शिफ्ट किया जाए या नए बूथ का सृजन कर दिया जाए। ऐसे में कुल 137 नए बूथ बनाए गए हैं।
विधानसभा अभी तक बूथ कितने बढ़े वर्तमान संख्या भवन परिवर्तन
फाफामऊ 409 1 410 0
सोरांव 443 8 451 2
फूलपुर 448 15 463 3
प्रतापपुर 439 20 459 0
हंडिया 419 19 438 0
मेजा 366 9 375 1
करछना 370 9 379 3
शहर पश्चिम 426 27 453 5
शहर उत्तर 432 8 440 1
शहर दक्षिण 394 10 404 4
बारा 396 4 400 3
कोरांव 396 7 403 11
कुल 4938 137 5075 38

आसानी से लग जाएगा पता
जिन लोगों का बूथ चेंज हुआ है उसका भवन परिवर्तन हुआ है। उनको चिंता करने की जरूरत नही है। इसी तरह जो लेाग पहली बार मतदाता बने हैं या पहली बार वोट देंगे उनको भी अपने पोलिंग बूथ को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नही है। यह लोग वोटर हेल्प लाइन ऐप में अपना एपिक नंबर डालकर पोलिंग बूथ की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

खत्म हुआ अभियान
इस बीच मंगलवार को एक माह से चल रहा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान समाप्त हो गया। इस दौरान नए वोटर बनने के साथ सूची में संशोधन के आवेदन लिए गए। इसी तरह सूची से नाम हटाने के आवेदन भी प्राप्त किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पांच दिसंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा और इसके बाद पुन: नए वोटर के लिए आवेदन की छूट दी जा सकती है। हालांकि विलोपन या संशोधन के कार्य अब नही किए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नए बूथ बनाए गए हैं। जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी वहां पर बूथों का समभाजन किया गया है। इसके अलावा अभियान मंगलवार समाप्त हो गया और अंतिम सूची का प्रकाशन पांच दिसंबर को होगा।
केके बाजपेई
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive