सुभाष चौराहे पर स्वीप अभियान के तहत बनायी गयी ह्यूमन चेननए मतदाताओं को पंजीकरण कराने का अब भी है मौका

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्र्तगत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कराया गया है। ऐसे युवा जिनकी आयु एक अप्रैल को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, उनके पास अब भी मौका है। वे खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत करा सकते हैं। शनिवार को यह संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए सहायक स्पीप प्रभारी डीआईओएस पीएन सिंह की अगुवाई में सुभाष चौराहे पर ह्यूमन चेन बनवायी गयी। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अफसर शामिल हुए और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलायी।

मतदान के दिन घर से जरूर निकलें
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को घरो से निकल कर हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। बच्चे अपने माता-पिता, घर परिवार सहित पास-पड़ोस को भी मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज बुद्धिजीवियों का शहर है अत: यहॉ का मतदान प्रतिशत आयोग द्वारा अपेक्षित 70 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। कहा कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करायी जा रही है, मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। विशाल मानव-श्रृंखला को देखते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा विश्वास है कि हम लक्ष्य में अवश्य सफल होगें। ह्यूमन चेन फार वोट का यह कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में एक साथ सम्पन्न हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों के साथ-साथ जनपद के सभी 1120 माध्यमिक विद्यालयों एवं समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनायी गयी।

संगठनों के लोग भी जुड़े
संचालन राज्य संदर्भ दाता डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के साथ-साथ व्यापार मण्डल, टैम्पो टैक्सी यूनियन, सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति के वालेंटियर भी सम्मिलित हुए। स्वीप ऑइकन सोनाली चक्रवर्ती, अजय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी (दुकान जी), सुशील खरबन्दा, रघुनाथ द्विवेदी, सह जिविनि एलबी मौर्य, धमेंन्द्र कुमार सिंह, डॉ बीएसयादव, केके त्रिपाठी, किरन राय, बृजेश श्रीवास्तव, अनुपम परिहार, एकता शुक्ला, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह एवं जनपद के क्रीडा अध्यापक, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के सभी सम्मानित कार्मिक गण की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य आकर्षण विभन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा स्काउट बैण्ड वादन रहा। जिलाधिकारी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी। डीआईओएस ने गेस्ट्स का स्वागत और आभार ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive