प्रयागराज- चंद्रशेखर आजाद की 90वीं पुण्य तिथि पर शनिवार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें विंग के प्रदेश संिचव डॉ। सूर्यभान, जिलाध्यक्ष चक्रधर तिवारी, जिला महासचिव पीयूष शुक्ला, उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला, जिला सचिव रत्‍‌नेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। चक्रधर तिवारी ने कहा कि अमरशहीद आजाद युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमें उनसे सीख लेकर देशप्रेम की भावना को जागृत करना होगा।

वहीं सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति नगरनिगम के तत्वावधान में शनिवार को पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने सिविल लाइंस स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद लाइब्रेरी में चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मनाया। सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अíपत की गयी। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद द्वारा देश के आजादी के लिए किये गये साहसिक कार्य और बलिदान पर चर्चा हुई। पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह, वरिष्ठ पार्षद आनंद घिल्डि़याल, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा, दिनेश कुमार गुप्ता छेदी, सुशील कुमार, रंजन कुमार, अमित सोनकर, चंद्र शेखर बच्चा, अनंत कुमार चौधरी, राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट, सुबोध यादव, अश्विनी आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से अमद शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन से चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस तक जुलूस निकालकर सभा की। इस दौरान क्रान्तिकारी गीत गाकर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान छात्र संगठन के प्रसून, अम्बरीश, धर्मराज, आसिफ, चंद्रप्रकाश, दिव्यांशु, सौम्या आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive