-संस्तुति के लिए रेल बोर्ड को भेजा गया पत्र,जल्द घोषणा होने की उम्मीद

फेस्टिव सीजन में ट्रेनों की वेटिंग अभी से शुरू हो गई है। सामान्य ट्रेनों का अभी संचालन शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार दिक्कत न हो इसके लिए जंक्शन पर 12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों को ठहराव दिए जाने की तैयारी है। चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची व समय रेल बोर्ड को संस्तुति को भेज दिया गया है। जिसकी जल्द घोषणा होने की उम्मीद है।

मुरादाबाद मंडल की 18 जोड़ी ट्रेने

मुरादाबाद मंडल की इसमें कुल 18 जोड़ी ट्रेनें हैं। यह ट्रेनें करीबन डेढ़ महीने के लिए चलाई जानी हैं। 30 नंवम्बर के बाद इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 15 अक्टूबर से कर दी जाएगी। जो अलग-अलग तारीखों पर अगल अलग स्टेशनों से रवाना होंगी। इसमें एक ट्रेन वनारस से शुरू होकर वैष्णों देवी तक भी जाएगी। बरेली में ठहरने वाली ट्रेनों में पांच जोड़ी ट्रेनें साप्ताहिक है। बाकी ट्रेनों का ठहराव जंक्शन पर हर दिन होगा। त्योहार स्पेशल ट्रेनों का किराया भी सामान्य ट्रेनों के मुताबिक कुछ ज्यादा वसूल किया जाएगा।

ट्रेन नंबर नाम कहां से कहां तक तारीख

84410/84409 सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली डिब्रूगढ़ 15 अक्टूबर

04924/04923 सुपरफास्ट एक्सप्रेस चंडीगढ़ गोरखपुर 15 अक्टूबर

04422/04421 सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ 16 अक्टूबर

84408/84407 सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली बरौनी 16 अक्टूबर

04652/04651 वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट पटना जंक्शन 16 अक्टूबर

04092/04091 एक्सप्रेस नई दिल्ली जयनगर 17 अक्टूबर

04030/04029 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली मुज्जफरपुर 17 अक्टूबर

04624/04623 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अमृतसर सहरसा जंक्शन 17 अक्टूबर

04228/04227 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भ¨टडा वनारस 18 अक्टूबर

04612/04611 सुपरफास्ट एक्सप्रेस वैष्णो देवी, कटरा वनारस 18 अक्टूबर

84412/84411 वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली सहरसा जंक्शन 18 अक्टूबर

04010/04009 सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल जोगवानी 20 अक्टूबर

Posted By: Inextlive