किसी भी समस्या से बचने के लिए कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचना होगा. एग्जाम सेंटर के आसपास 200 गज एरिया में धारा 144 लागू रहेगी.

बरेली (ब्यूरो)। जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा संडे यानि आज जिले के 36 सेंटर्स पर होगी। एग्जाम के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एग्जाम सेंटर्स सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेंगे। इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक भी सेंटर पर तैनात किए गए हैं। एग्जाम के दौरान सेंटर्स पर पुलिस भी तैनात रहेगी। जिला प्रशासन का कहना है कि एग्जाम सेंटर से 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

यह एग्जाम टाइमिंग
10 बजे सुबह से 12:30 बजे होगा एग्जाम
2 बजे दोपहर से 3 बजे तक होगा एग्जाम

यह भी रखें ध्यान
कैंडिडेट्स सिर्फ फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ ले जा सकेंगे
दो कलम साथ ले जा सकते हैं
प्रवेश पत्र साथ रखें

सर्टिफिकेट लाना होगा अनिवार्य
ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगी। इसके अलावा इन प्रमाण पत्रों में से कोई एक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिसमें प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता की लास्ट सेमेस्टर की मूल प्रति या फिर उच्च प्राथमिक स्तर के यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

इन पर रहेगी रोक
मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिॉनिक गैजेट, स्मार्ट वॉच ,ब्लूटूथ और हेड फोन पर रोक रहेगी।

यह हैं एग्जाम सेंटर्स
एसवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस
राजकीय इंटर कॉलेज नियर कोतवाली
रामभरोसे लाल गल्र्स इंटर कॉलेज
इस्लामियां इंटर कॉलेज
एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज ब्लॉक बी
बिशप मंडल इंटर कॉलेज
तिलक इंटर कॉलेज
सीबीगंज इंटर कॉलेज
साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज
केपीआरसी कन्या इंटर कॉलेज
केडीएम इंटर कॉलेज नैनीताल रोड
डॉ। सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज
गुलाब राय इंटर कॉलेज
कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज नगरिया परिक्षित
आर्य पुत्री इंटर कॉलेज
गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज
स्वदेश भूषण गल्र्स इंटर कॉलेज
बरेली इंटर कॉलेज कैंपस
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल
दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज हाफिजगंज बरेली
बासुवरल सरस्वती विहार बीसलपुर रोड
सरदार बल्लभ भाई पटेल गल्र्स इंटर कॉलेज अहिरोला बरेली
आदर्श कृष्ण देवी इंटर कॉलेज बीसलपुर रोड नवदिया
गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज मॉडल टाउन
लाइंस रोहिला इंटर कॉलेज जनकपुरी
पीसी आजाद इंटर कॉलेज डेलापीर
मैथोडिस्ट गल्र्स इंटर कॉलेज सिविल लाइसं
आरएन टैगौर इंटर कॉलेज कैंट बरेली
बिशप कोनरॉड सीनियर सके्रंड्री स्कूल कैंट
मौलाना आजाद इंटर कॉलेज श्यामगंज
सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर ब्लॉक-ए
सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर ब्लॉक-बी
श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर
किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फरीदपुर

फैक्ट एंड फिगर
36 : सेंटर्स पर होगा शिक्षक चयन का एग्जाम
14 : सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगाई डयूटी
40 : स्टेटिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड््यूटी
40 : पर्यवेक्षकों को एग्जाम के लिए किया गया तैनात
33 : सेंटर्स पर होगा एक पाली में एग्जाम
3 : सेंटर्स पर होगा दो पालियों में एग्जाम
16,354 : कैंडिडेट्स हैं रजिस्टर्ड

एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, कड़ी सुरक्षा के साथ एग्जाम कराया जाएगा। एग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स की भी ड्यूटी रहेगी। -डॉ। अमरकांत सिंह, डीआईओएस

Posted By: Inextlive