ब्रिटेन से लौटा एनआरआई भी कोरोना पॉजिटिव सर्विलांस से पहले ही वापस लौटा

बरेली (ब्यूरो)। कोरोना की थर्ड वेव को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक लगातार अलर्ट जारी कर रहा है वहीं इसका प्रभाव भी नजर आने लगा है। सैटरडे को जिले में चार मरीज कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। कांटेक्ट ट्रेसिंग में इनमें से तीन संक्रमितों के संपर्क में आए 221 लोग एंटीजन जांच में निगेटिव मिले हैं। संक्रमितों में एक ब्रिटेन से लौटा युवक भी शामिल है लेकिन हैरत बात तो यह है कि इस युवक को ट्रेस करने में हेल्थ डिपार्टमेंट को 24 घंटे से ज्यादा समय लग गया और तब तक संक्रमित युवक वापस चला गया। वहीं नए मिले संक्रमितों को मिलाकर जिले में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 7 हो गई है।

यहां मिले संक्रमित
उत्तराखंड के मझौला निवासी 23 वर्षीय महिला, शहर के बीडीए कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय महिला, बिथरी चैनपुर के पदारथपुर निवासी 23 वर्षीय युवक के संपर्क में आए 221 लोग एंटीजन जांच में निगेटिव मिले हैं, इन सभी की आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं।

प्राइवेट लैब को दिया नोटिस
ब्रिटेन निवासी युवक के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। जिसने शहर के फोकस लैब में जांच कराई थी। पॉजिटिव आने के बाद लैब ने सर्विलांस टीम को फोन से सूचना दी वहीं जांच संबंधी दस्तावेज भी नहीं पूरे नहीं लिए गए जिस कारण युवक की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी नहीं हो सकी है इस बाबत लैब को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सर्विलांस टीम के अनुसार सैटरडे को ब्रिटेन से लौटे युवक की जीनोम सिक्वेसिंग कराने के लिए प्राइवेट लैब को कहा गया है।

कैंट में पिता से मुलाकात करने शहर आया था एनआरआई
सैटरडे को जिले में पॉजिटिव मिले ब्रिटेन से लौटे 30 वर्षीय एनआरआई को कांटेक्ट ट्रेस करने में सर्विलांस टीम को सफलता हाथ लग गई है। पोर्टल पर अपडेट डाटा के अनुसार सेल ने युवक के नाम के सभी मरीजों की रिपोर्ट पर पड़े मोबाइल नंबरों पर कॉल किया जिसमें पता चला कि एनआरआई शहर के कैंट का निवासी है। यहां वह अपने 70 वर्षीय पिता से मिलने आया था। सेल प्रभारी ने पिता से फोन पर उनका हाल लिया जिसमें उन्होंने खुद किसी भी प्रकार कोई तकलीफ नहीं होना बताया। सेल प्रभारी ने बताया कि आज यानि मंडे को टीम भेजकर युवक के पिता की जांच कराई जाएगी। युवक के पिता अकेले यहां कैंट में रहते हैं अन्य कोई परिवार में नहीं है। युवक 24 नवंबर को भारत आया था इसके बाद 26 नवंबर को वह बरेली आया था। तीन दिसंबर को प्राइवेट लैब से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक 4 दिसंबर को वापस जा चुका है।

आज आएगी 2000 रैंडम सैंपलिंग की रिपोर्ट
बाहरी राज्यों में ओमीक्रॉन की मरीजों में पुष्टि होने के बाद जिले में भी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से रैंडम सैंपलिंग जारी है। फ्राईडे और सैटरडे को जिले में करीब 2000 सैंपल लिए गए थे जिनकी आज यानि मंडे को लैब की ओर से रिपोर्ट आएगी।

300 बेड हॉस्पिटल में हुईं महज 7 जांच
300 बेड कोविड हॉस्पिटल में बनाए गए कोरोना फ्लू कार्नर पर संडे को महज सात मरीज ही कोरोना जांच कराने पहुंचे। दोपहर 12 बजे के बाद से ही यहां कार्नर पर सन्नाटा पसरा नजर आया।

वर्जन
जो युवक फॉरेन से आया था वह अभी ट्रेस नहीं हो सका है। युवक ने प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। इस संबंध में लैब को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। युवक के सैंपल का जीनोम कराने के लिए लैब को आदेशित किया गया है।
डॉ। अनुराग गौतम, प्रभारी, आईडीएसपी

Posted By: Inextlive