60 ग्राम स्मैक के साथ फरीदपुर पुलिस ने दिखाई गिरफ्तारी

(बरेली ब्यूरो)। फरीदपुर के पढेरा का ड्रग माफिया शहीद खां उर्फ छोटे का 25 हजार का इनामी गुर्गा वाजिद उर्फ खन्ना गुरुवार को 60 ग्राम स्मैक के साथ धर लिया गया। तस्कर मार्च वर्ष 2021 से वांछित चल रहा था जिसके बाद एसएसपी ने बीते दिनों उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। स्मैक बरामदगी के बाद तस्कर पर एक और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।


फरीदपुर थाने में तैनात दारोगा नवीन कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ढकनी पुल के पास पुलिस चेङ्क्षकग कर रही थी। इसी दौरान गांव रजपुरी को जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। शक होने पर आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम वाजिद उर्फ खन्ना निवासी ग्राम पढेरा फतेहगंज पूर्वी बताया। पूछताछ में पता चला कि वाजिद उर्फ खन्ना थाने से ही वांछित चल रहा था। 13 मार्च वर्ष 2021 को तस्कर नाजिर खान स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त वाजिद उर्फ खन्ना भाग खड़ा हुआ था। तब से वह वांछित चल रहा था। यह भी सामने आया कि तस्कर पढेरा का ड्रग माफिया शहीद खां उर्फ छोटे का गुर्गा है। तस्कर पर 15 जनवरी को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। तब से वह निशाने पर था।

Posted By: Inextlive