- दो युवकों ने मार्केट में पहले गुडविल बनायी, फिर लगा दी चपत

- 8 ज्वैलर्स का सोना लेकर फ्राइडे की रात हो गए चंपत

BAHERI: बहेड़ी में 30 लाख का सोना लेकर फरार होने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दो युवकों ने मार्केट में पहले गुडविल बनायी। ज्वैलर्स का विश्वास जीतकर उन्हें भारी चपत लगा दी। सैटरडे को जब कारोबारियों ने शॉप बंद देखी तो उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। पीडि़त ज्वैलर्स ने मामले में तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस अमानत में खयानत का मामला बता रही है।

लोगों ने दी थाने में तहरीर

कस्बा निवासी आदेश रस्तोगी पुत्र नन्हे लाल रस्तोगी सोने के जेवर बनाने का कारीगर है। कुछ माह पहले पीलीभीत निवासी विकास रस्तोगी नैनीताल रोड पर मढ़ी के सामने दुकान पर बैठना शुरू कर दिया। आदेश ने नगर के सर्राफा व्यापारियों से उसकी यह कहकर मुलाकात करा दी कि इसे बेचने के लिए माल दे दिया करो पैसे आ जाया करेंगे। कुछ दिन पहले उसने नगर के अमित अग्रवाल डब्बू,राजेन्द्र रस्तोगी,बनवारी लाल,अनवार अहमद,अनूप गुप्ता,केशव गुप्ता, विजय गुप्ता व पवन अग्रवाल नामक व्यापारियों से लगभग एक किलो सोने के जेवर अपनी दुकान के ग्राहकों को दिखाने के लिए ले गया था। सैटरडे सुबह विकास की शॉप बंद देखकर व्यापारियों ने उसको घर पर तलाशा तो उनके होश उड़ गए। सर्राफा व्यापारियों द्वारा दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि, फ्राइडे रात आदेश सहित विकास अपने बीवी और बच्चों के साथ सारा सामान बटोर कर फरार हो गये।

दो कारीगर ज्वैलरों का लाखों का माल लेकर फरार हो गए हैं। अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अजय श्रोतिया, एसएचओ बहेड़ी

फोटो कैप्शन

13बीएएच51- आरोपी विकास रस्तोगी

13बीएएच52- आरोपी आदेश रस्तोगी।

Posted By: Inextlive