बाजार में धड़ल्ले से हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल

बरेली(ब्यूरो)। पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया गया था। लेकिन, एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बाजार में पॉलीथिन धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही है। इसका इस्तेमाल त्योहार में और भी अधिक बढ़ गया है। मार्केट में अधिकांश स्थानों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर निगम भी लगातार व प्रभावी कार्रवाई करने से बचता हआ दिखाई दे रहा है। तीन अगस्त को नगर निगम की टीम ने श्यामगंज में एक व्यापारी के गोदाम से 25 क्विंटल (70 कट्टा) से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की थी। इसके साथ ही व्यापारी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। उसके बाद से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अधिकारी 15 अगस्त की तैयारी में व्यस्त होने की बात कह रहे हैैं।

जल्द होगी कार्रवाई
निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के बारे में जानकारी हुई है। सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी 15 अगस्त को लेकर तैयारियां की जा रही हैैं। इसलिए, इसके बाद ही टीम कार्रवाई करेगी। साथ ही बताया कि पब्लिक को इसके इस्तेमाल को रोकने के लिए भी अवेयर किया गया था।

यह भी जानें
01 जुलाई से लगा था प्रतिबंध
450 टन कचरा प्रतिदिन प्रोड्यूस होता है नगर में
90 क्विंटल पॉलीथिन होती है इस कचरे में शामिल
100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर पर बैन

लाखों रुपए हो रहा खर्च
शहर में प्रतिदिन करीब 450 टन से अधिक वेस्ट प्रोड्यूस होता है। इसमें भी दो प्रतिशत से अधिक पॉलीथिन वेस्ट होता है। जिसके निस्तारण के लिए सरकार को रोज लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैैं। पर्याïवरण की दुश्मन प्लास्टिक का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में इस कदर बढ़ गया है कि इससे निजात पाने के लिए बड़े स्तर पर एक्शन प्लान बनाने की जरूरत है।

शयामगंज बाजार
यहां पर भी कई लोग सब्जी में ही फल व सब्जी ले जाते हुए दिखेे। इसके साथ ही कई ठेलों व दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा था।

जिला अस्पताल रोड
यहां पर अतिक्रमण कर लगाई गई बाजर में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा था। लोग त्योहार के लिए ले जा रहे सामान भी प्लास्टिक पॉलीथिन में ले जा रहे थे।

बलवंत सिंह मार्ग
यहां पर लगे हुए गन्ने के जूस की दुकान पर प्रतिबंधित स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसको लेकर रिपोर्टर ने दुकानदार से जानकारी की तो उसका कहना था कि श्यामगंज बाजार से स्ट्रॉ अब भी खरीदी जा सकता हैैं।

इन चीजों पर लगा था प्रतिबंध
केंद्र सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के इन प्रोडक्ट्स पर लगा था प्रतिबंध -
प्लास्टिक के प्लेट्स, कप्स, ग्लासेस, स्टिक वाली ईयरबड, स्ट्रॉ, प्लास्टिक स्टिक वाले गुब्बारे, प्लास्टिक के झंडे, टॉफी की स्टिक, आईसक्रीम की स्टिक आदि
-सजावट वाले थर्मोकोल
-मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट पर रैप की जाने वाली पन्नी
-100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर

वर्जन
सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अच्छी पहल की गई थी। लेकिन, धरातल पर यह पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत हैै।
-दुष्यंत

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर सराकारी प्रयास के साथ ही पब्लिक को भी अवेयर होने की जरूरत है। पब्लिक अगर यूज करना बंद कर दे तो भी इसे सफल बनाने में काफी योगदान मिल सकेगा।
-उदित

Posted By: Inextlive