-बिहार तस्करी के लिए ले जा रही 63 लाख की शराब पकड़ी

-ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पंजाब से लायी गई थी शराब

बरेली: एक ओर जहां कोरोना को लेकर एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर की शॉर्टज से लोग परेशान हैं लेकिन शराब तस्करों में कोरोना का कोई डर नहीं दिख रहा है। वह धड़ल्ले से एल्कोहल की तस्करी करने में जुट गए हैं। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 700 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। इसकी कीमत 63 लाख रुपए बताई गई है।

बनारस तक करनी थी सप्लाई

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना मिली थी एक दस टायरा ट्रक में अवैध शराब ले जायी जा रही है। पुलिस ने हाईवे पर ढाबा के पास ट्रक की चेकिंग की तो उसमें 700 पेटी में 33600 पौवे शराब मिली। पुलिस पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपनी पहचान महरौली, रोपड़ पंजाब निवासी शमसेर सिंह के रूप में बताई। उसने बताया कि वह शराब से पंजाब से बनारस लेकर जा रहा था। बनारस के रास्ते शराब को बिहार भेज दिया जाता।

चूने के कट्टों से ढकी पेटियां

पूछताछ में शमसेर ने बताया कि उसे शराब सप्लाई के लिए 26 हजार रुपए किराया दिया गया था। उसने शराब की पेटियों को छिपाने के लिए ऊपर से चूने के कट्टे रख दिए थे। ट्रक में जो शराब मिली है, उसकी सप्लाई छत्तीसगढ़ में ही हो सकती है लेकिन उसे पंजाब की डिस्टलरी से अवैध तरीके से बिहार भेजा जा रहा था।

Posted By: Inextlive