- फ‌र्स्ट फेज में 1 जून से शुरू होने जा रहा आधार कार्ड करेक्शन का काम

-बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाले सीएससी को ही अभी दिया गया काम

फैक्ट एंड फिगर

14-सौ सीएससी हैं डिस्ट्रिक्ट में कुल

50-रुपए शुल्क देकर करा सकेंगे करेक्शन

34-सेंटर्स इंचार्ज को दी जा चुकी है ट्रेनिंग

100-से अधिक सेंटर्स पर दी जा रही बैंकिंग सेवाएं

बरेली:

दूसरे प्रदेश, डिस्ट्रिक्ट से लौटे प्रवासी श्रमिकों के साथ आम लोगों को अब आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए भटकना नहीं होगा। इसके लिए जून के फस्ट वीक में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर आधार अपडेशन का काम शुरू हो रहा है। पहले चरण में डिस्ट्रिक्ट के 34 सीएससी पर अपडेशन का काम शुरू करने के लिए पूरी तैयारी भी हो चुकी है।

बैंकिंग सुविधाओं का भी मिला काम

स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर नवल किशोर शर्मा की माने तो आधार अपडेशन का काम अभी फ‌र्स्ट फेज में सिलेक्टेड सीएससी को दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैंकिंग करासपॉडेंट, बीसी (बैंक मित्र) के द्वारा बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराते थे उन्हीं सीएससी को आधार अपडेशन काम दिया गया है। पहले चरण के बीसी की ट्रेनिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है।

सिर्फ करा सकेंगे करेक्शन

सीएससी पर सिर्फ आधार कार्ड में करेक्शन का काम किया जाएगा। जबकि नया आधार कार्ड बनाने का काम अभी नहीं शुरू किया गया है। करेक्शन में कोई भी व्यक्ति आधार में अपना नाम, एड्रेस, ई-मेल और मोबाइल नम्बर आदि अपडेट करा सकेगा। इस अपडेशन के लिए कस्टमर को सिर्फ 50 रुपए फीस देनी होगी।

इसीलिए शुरू की जा रही सुविधा

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिकी विभाग भारत सरकार के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार संशोधन कार्य की अनुमति भारतीय विशिष्ट पह्चान प्राधिकरण द्वारा दे दी गयी है। सीएससी पर यह सुविधा शुरू करने के पीछे मकसद दूसरे प्रदेश, शहरों से घर वापस लौटे लोगों को आधार दुरस्त कराने के लिये भटकना न पडे़। इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण पहले से ही पेडिंग आधार करेक्शन का काम भी समय पर पूरा हो सके। इसीलिए सीएससी पर आधार करेक्शन का काम दिया गया है ताकि वह आसानी से सीएससी पर आधार अपडेटेशन काम करा सके।

100 सेंटर्स पर दी जा रही सुविधा

सीएससी स्टेट मेनेजर नवल किशोर ने बताया कि बरेली मे अभी 100 से अधिक सेंटर ऐसे है, जो सीएससी से बंकिंग सेवाये दे रहे रहे है। जिनके माध्यम से आधार संशोधन का कार्य किया जा सकेगा। यह कार्य चरण बद्ध तरीके से होगा इसके लिये पहले चरण मे 34 केंद्र संचालको को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इन सभी को तय किये गये मानको को पूरा करने के लिये बोला गया है। जिससे जल्द से जल्द आधार संशोधन का कार्य शुरू किया जा सके।

-जून से सीएससी पर आधार कार्ड करेक्शन का काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद लोग अपना नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नम्बर अपडेट और ई-मेल आदि के साथ फिंगर प्रिंट अपडेट करा सकेंगे। आधार कार्ड करेक्शन के लिए सिर्फ 50 रुपए खर्च करने होंगे।

नवल किशोर शर्मा, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर सीएससी ई-गवनर्ेंस इंडिया लिमिटेड

Posted By: Inextlive