मीरगंज में रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर

वैवाहिक कार्यक्रम से शिरकत कर लौट रहा था परिवार

मीरगंज: वैवाहिक समारोह से वापस लौटते समय एक मां पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। बाइक में रोडवेज बस ने टक्कर मारी और मां की गोद से गिरे बच्चे की बस से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में दपंत्ति भी घायल हो गए। वहीं बस चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लौट रहे घर

गांव मंडनपुर निवासी नासिर अपनी पत्‍‌नी शवाना व अपने बच्चों गुलफाम, सना और शाकिर को साथ लेकर वाइक से कुछ दिनों पहले लक्षमियांपुर भोजीपुरा एक शादी समारोह में गया था। फ्राइडे सुबह वह बाइक से वाइक से ही शीशगढ़-धनेटा मार्ग गांव लौट रहे थे। भिटौली नगला के समीप एक रोडबेज वस ने उसकी वाइक में जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी।

हादसे में पांच घायल

हादसे के चलते नासिर का तीन वर्षीय बेटा गुलफाम मां शवाना की गोद से गिर गया। और बस से कुचलने के चलते उसकी मौत हो गई। वहीं नासिर व उसकी पत्‍‌नी शवाना एवं पुत्र शाकिर व उसकी पुत्री सना भी गंभीर घायल हो गए। एक अन्य बाइक सवार भी चपेट में आ गया। बाइक सवार इस्लाम निवासी गांव कुतवपुर थाना शीशगढ़ भी घायल हो गया।

Posted By: Inextlive