- नगर निगम के इंजीनियर कर रहे हर प्वाइंट पर 50 किलो लकड़ी डालने का दावा

बरेली : भीषण सर्दी को देखते हुए नगर निगम ने शहर में अलाव जलवाने की व्यवस्था शुरू की है। शहर में करीब ढाई सौ स्थानों पर अलाव जलवाने का दावा निगम के अधिकारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनका कहना है कि हर प्वाइंट पर करीब पचास किलो लकड़ी डाली जा रही है, लेकिन स्थिति इससे अलग है। शहर में निगम ने जल्दबाजी में कई स्थानों पर गीली लकड़ी ही भेज दी। इतना ही नहीं हर प्वाइंट पर पूरी लकड़ी भी नहीं भेजी जा रही है। इसे लेकर पार्षदों में रोष है। उनका कहना है कि अब तक उनके वार्ड में सभी प्वाइंट पर अलाव नहीं जलना शुरू हुए हैं। पार्षद नरेश शर्मा बंटी ने बताया कि उनके यहां आठ प्वाइंट पर अलाव जलना है, लेकिन फिलहाल छह जगह ही अलाव जले हैं। लकड़ी भी करीब दस से 15 किलो ही आ रही है। पार्षद वीरेंद्र पटेल ने बताया कि सिर्फ एक प्वाइंट पर अलाव जलाया गया है। पार्षद अजय कुमार सिंह ने कहा छह स्थानों पर लकड़ी डाल रहे हैं, लेकिन बीस किलो से अधिक नहीं। इस संबंध में चीफ इंजीनियर संजय चौहान ने बताया कि सभी जगह सूखी लकड़ी डालने को कहा है, अगर कही गीली लकड़ी डाली जा रही है जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive