Bareilly: अगर आप मैथ्स में रुचि रखते हैं तो आपके लिए एक्चुरियल साइंस का कोर्स करना एक बेस्ट ऑप्शन होगा. मेट्रो सिटीज में स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में इस कोर्स की पढ़ाई में जुट चुके हैं. सबसे रोचक बात तो यह है कि इस कोर्स मेंमहज तीन एग्जाम पास करते ही आपको जॉब के ऑफर मिलने लगेंगे.


15 exam and high package
रामपुर गार्डन निवासी रुचिका गुप्ता फिलहाल इसी कोर्स के तहत मुम्बई में एचडीएफसी स्टैंडर्स लाइफ में मैनेजर की पोस्ट पर जॉब कर रही हैं। उन्होंने आईआईआईटी ग्वालियर से बीटेक प्लस एमबीए का कोर्स किया। उन्होंने एक्चुरियल साइंस कोर्स के बारे में बताया कि बरेली सहित कई छोटे शहर के यूथ को फिलहाल एक्चुरियल साइंस कोर्स की जानकारी नहीं है लेकिन ये काफी अच्छा कोर्स है। 12वीं मैथ के साथ पढ़ाई करने वाले इस कोर्स को कर सकते हैं। www.actuariesindia.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस कोर्स के दौरान 15 एग्जाम देने पड़ते हैं। एक एग्जाम तथा स्टडी मैटेरियल में करीब 7 हजार रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स का सेलेक्शन महज तीन एग्जाम देने के बाद ही किसी न किसी कम्पनी में हो जाता है। शुरुआती दौर में स्टूडेंट्स को 5 लाख के पैकेज पर जॉब मिल जाती है

Posted By: Inextlive