इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर व अन्य मौजूद रहे.


(बरेली ब्यूरो)।। एडीजी जोन राजकुमार ने फ्राइडे को जनपद बिजनौर में रिजर्व पुलिस लाइन में सलामी गार्द को मोटिवेट करने के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने वहां ठहरे पैरामिलिट्री फोर्स की मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत नामांकन स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही नामांकन स्थल पर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया व कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने-कराने व मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर व अन्य मौजूद रहे।

ट्रेनिंग यूनिट का भी देखा हाल
एडीजी जोन द्वारा पुलिस कार्यालय बिजनौर की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया व संबंधित को सफाई कराने का निर्देश दिया व निर्माणाधीन डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग यूनिट का निरीक्षण किया। साथ ही थाना डिडैली का निरीक्षण कर महिला हेल्प डेस्क, बैरक, मैस, थाना, परिसर, कार्यालय आदि को साफ रखने व अपराध रजिस्टर, संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी के केविड गाइडलाइन फॉलों करने को कहा। जिससे लोग सुरक्षित रहे और कोविड संक्रमण न फैल पाए।

Posted By: Inextlive