-बरेली कॉलेज ने जारी की कटऑफ, चार और पांच दिसंबर को प्रवेश का मौका

-सेकेंड फेज के रजिस्ट्रेशन की बीसीबी ने जारी की मेरिट लिस्ट

बरेली : बरेली कॉलेज ने एमए के 11 कोर्सों में प्रवेश के लिए थर्सडे को शेड्यूल तय कर दिया है। पांच विषयों में मेरिट और 11 विषयों में सीधे दाखिले चार और पांच दिसंबर को दिए जाएंगे। छह दिसंबर तक फीस जमा करने का अंतिम मौका है। चयनित अभ्यर्थियों को समय से पहुंचना होगा।

छह तक जमा करनी है फीस

कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि एमए संस्कृत, सांख्यिकी, गणित, इतिहास, सैन्य अध्ययन, अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में सीटों के सापेक्ष कम आवेदन आए हैं। इसलिए सुबह 10 से दोपहर दो बजे सीधे प्रवेश का मौका रहेगा। वहीं, एमए इंग्लिश, हिन्दी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र व उर्दू विषय में कटऑफ जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी कटऑफ के दायरे में हैं, वे विभाग में पहुंच कर प्रवेश ले लें। अगर किसी वजह से अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाते हैं तो परिवार के किसी सदस्य को मूल प्रमाण पत्र लेकर भेज दें ताकि उनकी सीट लॉक की जा सके।

एमकॉम ईडब्लूएस में 17 सीटें, 24 आवेदन

बरेली कॉलेज में एमकॉम में ईडब्लूएस कोटे के तहत 17 सीटों पर 24 आवेदन आए हैं। हालांकि कई अभ्यर्थियों ने अपना प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है, ऐसे में उन्हें पात्र नहीं माना गया है। शेष आवेदन पत्रों के अनुसार कटऑफ जारी कर विभाग को भेज दी है।

कटऑफ : अंग्रेजी

कैटेगिरी - सब कैटेगिरी - मेरिट - ओवर ऑल रैंक

ओपन - ओपन - 155.14 से 104.75 -145 से 171

जनरल - महिला -103.93 से 99.58 - 174 से 185

ओबीसी- ओपन -104.67 से 100.08 - 172 से 183

ओबीसी - महिला -99.37 से 99.00 - 186 से 189

एससी - ओपन - 96.88 से 81.50 - 193 से 213

ईडब्लूएस - सभी अभ्यर्थी

नॉन स्ट्रीम - ओपन - 61.29 से 57.20 - 216 से 218

ओबीसी-ओपन -46.84 से 46.84 -221 से 221

कटऑफ : हिन्दी

कैटेगिरी - सब कैटेगिरी - मेरिट - ओवर ऑल रैंक

नॉन स्ट्रीम - ओपन -75.90 से 63.44 -49 से 50

कटऑफ : समाज शास्त्र विभाग

कैटेगिरी - सब कैटेगिरी - मेरिट - ओवर ऑल रैंक

ओपन -ओपन -157.61-107.69 - 145 से 167

जनरल - महिला -107.17 से 95.58 -168 से 213

ओबीसी-ओपन -106.87 से 105.17 -169 से 184

ओबीसी -महिला -104.50 से 102.17 - 188 से 192

एससी-ओपन -105.28 से 93.00 -183 से 220

एससी-महिला -92.67 से 91.84 -223 से 224

एसटी-ओपन- 99.92 से 99.92 -201 से 201

नॉन स्ट्रीम -ओबीसी ओपन - 54.51 से 53.30 -235 से 236

एससी-ओपन -58.42 से 58.42 -234 से 234

कटऑफ : राजनीति विज्ञान विभाग

कैटेगिरी - सब कैटेगिरी - मेरिट - ओवर ऑल रैंक

ओपन - ओपन - 135.25 से 107.75 -63 से 79

जनरल -महिला -99.92 से 99.33 -89 से 91

ओबीसी -ओपन -105.58 से 92.00 -82 से 96

ओबीसी -महिला -91.39 से 91.39 -97 से 97

एससी-ओपन - 106.95 से 97.95 -80 से 93

कटऑफ : उर्दू

कैटेगिरी - सब कैटेगिरी - मेरिट - ओवर ऑल रैंक

ओपन -ओपन - 150.33 से 133.00 -60 से 79

जनरल -महिला -124.83 से 111.67 - 89 से 104

ओबीपी -ओपन -132.00 से 122.42 -82 से 92

ओबीसी-महिला -121 से 92 -121.58 -93 से 94

Posted By: Inextlive