तीन जगह लगने थे सिस्टम एक को नहीं मिली मंजूरी एक कंपलीट पर नहीं हो रहा स्टार्ट. दूसरे को बेसमेंट बनाकर छोड़ा अप्रैल 2022 तक किए जाने थे इंस्टॉल लापरवाही की भेंट चढ़े

बरेली (ब्यूरो)। शहर में होने वाले पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए दो जगह एयर मॉनीटर सिस्टम लगाए जाने की तैयारी कई माह से लगातार चल रही है। इन्हें पॉल्यूशन बोर्ड ऑफिस व जीआईसी के ग्राउंड में लगाया जाना है। ऑफिस कैंपस में सिस्टम लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं जीआईसी में महीनों से बना बेसमेंट जस का तस ही है। वहां पर कोई काम आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है। ऐसे में ये सिस्टम अप्रैल 2022 तक इंस्टॉल किए जाने थे। लेकिन, उन्हें अब तक नहीं लगाया जा सका है। एक करोड़ रुपए के बजट से सिस्टम को लाया गया था। अधिकारी की मानें तो सिस्टम को लोडिंग का इंतजार है। वहीं विभागीय सूत्र बताते हैं कि इसका इनॉग्रेशन &नेता जी&य द्वारा किया जाना है। उनकी ओर से समय न मिल पाने क कारण विलंब हो रहा है।

कब से होगी निगरानी
कंस्ट्रक्शन का कार्य शहर में दिनोंदिन बढता ही जा रहा है। ऐसे में उड़ती धूल की वजह से आए दिन पॉल्यूशन में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। लेकिन, शहर में एअर क्वालिटी को कंट्रोल करने के लिए लगाए जाने वाले सीएएएमएस से कब पॉल्यूशन मॉनीटर किया जा सकेगा, इसका अभी कुछ पता नहीं है। पिछले कई माह से बरेलियंस को इसका इंतजार है।

जीआईसी में बना मात्र बकसमेंट
शहर में एअर क्वालिटी सिस्टम तीन जगह लगने थे, जिनमें से दो जगह को ही मंजूरी मिली। उनमें से एक पॉल्यूशन बोर्ड ऑफिस, दूसरा जीआईसी ग्राउंड व तीसरा आईवीआरआई में लगाया जाला था। इनमें आईवीआरआई मेन था पर उसे मंजूरी नहीं मिल सकी। ऐसे में जीआईसी और ऑफिस में एक साथ काम भी शुरू किया गया। जीआईसी में बेसमेंट सबसे पहले तैयार किया जा चुका था। लेकिन वहां पर काम वहीं का वहीं रुका हुआ है।

Posted By: Inextlive