Bareilly: रिजल्ट आते ही स्टूडेंट्स ने ज्योतिषियों के पास चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं. चौंक गए ना... पर यह सही है अब स्टूडेंट करियर का डिसीजन करियर काउंसलर की सलाह से नहीं वरन ज्योतिषी की सलाह पर ले रहे हैं. इतना ही नहीं ज्योतिषी के कहने पर स्टूडेंट्स अपनी स्ट्रीम्स भी बदल रहे हैं और जॉब सेक्टर भी चेंज कर रहे हैं. 12वीं के बाद ही नहीं बल्कि 10वीं के बाद भी स्टूडेंट्स अपनी राइट स्ट्रीम तय करने के लिए ज्योतिषी से ही सलाह ले रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 80 परसेंट स्टूडेंट्स अकेले ही यह सलाह लेने उनके पास पहुंचते हैं.


ज्योतिषी से करियर गाइडेंसरिजल्ट आते ही स्टूडेंट्स ने ज्योतिषियों के पास चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। चौंक गए ना पर यह सही है अब स्टूडेंट करियर का डिसीजन करियर काउंसलर की सलाह से नहीं वरन ज्योतिषी की सलाह पर अपने करियर की राह तैयार कर रहे हैं। इतना ही नहीं ज्योतिषी के कहने पर स्टूडेंट्स अपनी स्ट्रीम्स भी बदल रहे हैं और जॉब सेक्टर भी चेंज कर रहे हैं। 12वीं के बाद ही नहीं, बल्कि 10वीं के बाद भी स्टूडेंट्स अपनी राइट स्ट्रीम तय करने के लिए ज्योतिषी से ही सलाह ले रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 80 परसेंट स्टूडेंट्स अकेले ही यह सलाह लेने उनके पास पहुंचते हैं।और बदल दी स्ट्रीम
वर्षा सक्सेना ने दो साल पहले एमबीए कंप्लीट किया है और उसके बाद उनकी जॉब भी लग गई। पर कुछ ही दिन जॉब करने के बाद उन्हें जॉब से सेटिस्फेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने ज्योतिषाचार्य से संपर्क किया। उन्होंने वर्षा को उनके ग्रह-नक्षत्रों की गणना करने के बाद उन्हें टेक्निकल फील्ड के बजाय टीजिंग जॉब करने की सलाह दी। वहीं उनकी कुंडली को सूट करता है। इसके बाद ही उन्होंने जॉब छोड़कर बीएड में एडमिशन लिया है। ग्रह-नक्षत्रों से तय होता है करियर


ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ग्रह-नक्षत्रों की चाल देखकर यह बताया जा सकता है कि कौन सा व्यक्ति किस फील्ड में जाकर कामयाबी के झंडे गाड़ सकता है। कोई टेक्निकल फील्ड में अच्छा काम कर सकता है, कोई साहित्य के संसार में नाम कमा सकता है, तो किसी को बिजनेस में सफलता मिलती है। थोड़ा और अंदर जाएं तो किस व्यक्ति के लिए उसकी फील्ड का ही कौन सा काम सबसे सटीक होगा यह भी कुंडली देखकर बताया जा सकता है।हां, कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की चाल देखकर यह बताया जा सकता है कि किस राह पर चलकर तरक्की की जा सकती है। जब रिजल्ट आए हैं काफी स्टूडेंट्स यह जानने के लिए आ रहे हैं कि वह अब किसी फील्ड में आगे बढ़ें। कई बार स्टूडेंट्स को उनकी च्वॉइस से अलग राह बताने पर वह इस पर अमल करते हैं। वहीं कुछ लोग जॉब के बारे में जानकारी लेने भी आ रहे हैं।- पं। सुशील पाठक, ज्योतिषाचार्य

इस समय करियर के बारे में जानने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी बढ़ गई है। इनमें से तकरीबन 80 परसेंट स्टूडेंट्स अकेले ही आते हैं। मेरे पास आने के बाद कई स्टूडेंट्स ने तो सेक्टर भी चेंज किया है। वास्तव में मेरे पास वही स्टूडेंट्स आते हैं जो अपनी पढ़ाई या जॉब से सेटिसफाइड नहीं होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि पहले से सही फील्ड में काम नहीं कर रहे होते हैं।- डॉ। संजय सिंह, ज्योतिषाचार्यहार्ड वर्क तो जरूरी है, इसके बाद अगर एस्ट्रोलॉजर से सलाह लेनी है तो ठीक है। पर बिना हार्ड वर्क  के, केवल एस्ट्रोलॉजी के  सहारे सफल नहीं हुआ जा सकता है।- शशिकांत मिश्रा, स्टूडेंट्सएस्ट्रोलॉजर से स्ट्रीम चूज करने के  लिए सलाह ली जा सकती है, पर हार्ड वर्क बहुत जरूरी है। बिना हार्ड वर्क के तो सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।- अनुकृति मिश्रा, स्टूडेंट्स

Report by: Nidhi Gupta

Posted By: Inextlive