-सिटी व रुरल एरिया में ताबड़तोड़ हो रहीं चोरी की वारदातें

-वाहन चोरी भी लगातार, नहीं लग पा रही कोई रोक

बरेली- जिले में चोरी और वाहन चोरी भी अनलॉक हो गई हैं। चोर पल भर में किसी भी घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे देते हैं तो व्हीकल की लॉक तोड़कर उसे गायब करने में भी देर नहीं लगा रहे हैं। सिटी हो या फिर देहात सभी जगह लगातार वारदातें हो रही हैं और पुलिस किसी भी गैंग को पकड़ नहीं पा रही है। कई वारदातें तो सीसीटीवी में भी कैद हो गई लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे है। इस वर्ष अब तक जिले में 250 से अधिक वाहन चोरी और 400 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। प्रेमनगर में एटीएम तोड़ने के मामले में गिरफ्तार हुए बदमाशों ने भी सिटी व रुरल एरिया के तीन थाना क्षेत्रों से तीन सफारी कार चोरी की थीं।

बीते दिनों हुई चोरी की वारदातें

18 सितंबर को फतेहगंज पूर्वी में दो सरकारी स्कूलों के ताले तोड़कर हजारों का सामान चोरी करके ले जाना

18 सितंबर को भोजीपुरा के पीपलसाना चौधरी में ज्वैलर वेदप्रकाश के घर से लाखों की ज्वैलरी व नकदी चोरी

19 सितंबर को सीबीगंज के तिलियापुर में 2 सितंबर को सुनहरा के घर हुई चोरी की वारदात डीजीपी के आदेश पर दर्ज हुई

20 सिंतबर को विशारतगंज में अनिल नाथ गोस्वामी के घर का ताला तोड़कर नकदी व ज्वैलरी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया गया

20 सिंतबर को नवाबगंज के टांडा मजरा में बालकराम के पशुशाला से दो भैंस चोरी कर ली गई

21 सितंबर को किला में सलीम की मोबाइल शॉप से मोबाइल व नकदी चोरी की वारदात हुई थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है।

21 सितंबर को सीबीगंज के चंद्रपुर जोगियान और सनैया में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। चंद्रपुर में इश्तियाक के जिस घर में वारदात की, उनकी बेटी की एक महीने बाद शादी है।

24 सितंबर को सीबीगंज में फैक्ट्री के बाहर लगी ग्रिल चोरी, दो चोर पकड़े गए

वाहन चोरी की वारदातें

10 सितंबर को बारादरी में कौसंबी एंक्लेव के बाहर से चर्चित मिश्रा की बाइक चोरी कर ली गई

11 सितंबर को सुभाषनगर के विश्वनाथ पुरम में सौरभ गुप्ता का स्कूटर चोरी कर लिया गया

12 सितंबर को बारादरी में भानु प्रताप की आनंद विहार कॉलोनी से मोटर साइकिल चोरी

13 सिंतबर को कोतवाली में नगर निगम सब्जी मंडी के बाहर से मुखराम का ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया

16 सितंबर को इज्जतनगर टयूलिप ग्राउंड अपार्टमेंट विवेक कुमार की महंगी बाइक चोरी कर ली गई

15 सितंबर को आंवला में सुनील कुमार सिंह की लठेता मोहल्ले से सुनील कुमार सिंह की बाइक चोरी कर ली

19 सितंबर को सुभाषनगर में रेलवे क्वार्टर एरिया में दिनेश पाल की बाइक चोरी कर ली गई

19 सितंबर को कैंट में लाल फाटक ओवरब्रिज के नीचे अशोक कुमार के ट्रैक्टर-ट्राली को चोरी कर लिया गया। ट्रैक्टर में सीमेंट की बोरियां भरी थीं

21 सितंबर को फरीदपुर में शिवमंदिर पचौमी से रूम सिंह की बाइक चोरी कर ली।

21 सितंबर को बिथरी चैनपुर में टीपी नगर से धर्मेंद्र सिंह की बाइक चोरी हो गई

22 सितंबर को बारादरी में दीपक कुमार की स्टेडियम के पास हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी

25 सितंबर को इज्जतनगर में धौरेरा माफी रोड से श्याम सिंह पटेल की बाइक चोरी

26 सितंबर को फरीदपुर में लाइनपार मठिया के पास से राजकुमार गुप्ता की बाइक चोरी

फीगर

250 से अधिक वाहन चोरी

400 से अधिक चोरियां

Posted By: Inextlive