Bareilly: बिग बॉस सीजन 3 में वह पहली बार इंडियन टेलीविजन के जरिए ऑडियंस से रूबरू हुईं. इसके बाद खिलाड़ी 786 के सुपरहिट सांग 'बलमा' में उनकी धमाकेदार परफार्मेंस ने ऑडियंस को खूब क्रेजी किया. कॉमेडी सर्कस के अजूबे में भी वह सबको ठहाके लगवा चुकी हैं. तीन साल से ऑडियंस को एंटरटेन करने वाली यह एक्ट्रेस अब बॉलीवुड को ही अपना ठिकाना बनाने के सपने सजा रही हैं. हम बात कर रहे हैं जर्मनी की मॉडल व एक्ट्रेस क्लॉडिया सिएज्ला की. सिटी के एक इंस्टीट्यूट में हुई स्टार नाइट में क्लॉडिया ने जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान उन्होंने आई नेक्स्ट से खास मुलाकात की और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और फ्यूचर प्लानिंग्स को शेयर किया.


क्या आप बॉलीवुड को ही अपना ठिकाना मानती हैं। इसके लिए क्या तैयारियां कर रही हैं?यह सही है कि मुझे अब बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाना है पर मैंने पहले बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था। मैं लकी हूं कि मुझे खुद बॉलीवुड ने ही चूज किया है। यह मेरे लिए प्राउड की बात है। यहां रहने के लिए हिंदी सीखना जरूरी है तो मैंने हिंदी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। इसमें फ्लूएंसी आने में अभी समय लगेगा। मैंने इसके लिए स्पेशल ट्रेनर को अप्वाइंट किया है। वह मुझे स्मूदली हिंदी बोलना सिखा रहा है।आपके बिग बॉस के अपकमिंग सीजन में आने की चर्चाएं हैं। इसके अलावा बॉलीवुड या छोटे पर्दे पर आपके अपकमिंग प्रॉजेक्ट क्या है?


बिग बॉस का एक ही सीजन काफी था, मैंने कॉमेडी सर्कस में भी काम किया है। पर अब मैं बॉलीवुड मूवीज पर ही कंसंट्रेट कर रही हूं। 'बलमा' के बाद से मेरे पास अब तक कई आइटम सांग्स के ऑफर आ चुके हैं। मैं तकरीबन 15 ऑफर्स को तो रिफ्यूज भी कर चुकी हूं। हालांकि, अगस्त में शुरू होने वाले बिग बॉस सीजन 6 के लिए मेरे पास गेस्ट के लिए ऑफर आया है, पर मैं उसे नहीं कर रही हूं।

बॉलीवुड का कोई भी ऑफर साइन करने से पहले आप उसमें क्या-क्या देखती हैं?मैं कोई भी ऑफर साइन करने से पहले उसका प्रोडक्शन हाउस और उसमें मौजूद स्टार्स पर जरूर ध्यान देती हूं। मेरे लिए बड़ा प्रोडक्शन हाउस होना कंपलसरी है। मैं केवल आइटम गर्ल बनकर नहीं रहना चाहती हूं। मुझे एक्टिंग में भी अपनी प्रेजेंस दर्ज करानी है। इसके लिए मुझे सबसे ज्यादा काम मेरी लैंग्वेज पर करना है। मुझे साउथ इंडियन सिनेमा भी पसंद है। वहां भी एक्टिंग का काफी स्कोप है। साउथ इंडियन सिनेमा भी अब हिंदी सिनेमा के पैरलल ही आ चुका है।बॉलीवुड में आपकी  फेवरेट मूवीज और स्टार्स कौन-से हैं। क्या आपका कोई ड्रीम रोल भी है? मुझे संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास सबसे ज्यादा पसंद है। मुझे इसमें ऐश्वर्या का रोल सबसे अच्छा लगा। करीना ने जिस छोटी उम्र में चमेली का किरदार निभाया, मैं उनकी फैन बन चुकी हूं। ओम शांति ओम मेरी फेवरेट मूवी है, मैंने इसे कई बार देखा है। इन मूवीज ने मुझे बॉलीवुड के प्रति अट्रैक्ट किया और एक्टिंग की बारीकियां भी सिखाईं। मेरा ड्रीम है कि मैं अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक जैसी किसी मूवी में काम करूं।

बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा जिया खान ने असमय ही मौत को गले लगाया है। इंडस्ट्री के आउटलुक के मुताबिक वह काफी कॉन्फिडेंट रहती थीं। पर क्या पर्दे के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। जिसके चलते यूथ ऐसे कदम उठा रहे हैं?जिया खान के लिए मुझे बहुत दुख है। इंडस्ट्री में ऐसे केसेज पहले भी सामने आते रहे हैं। इंडस्ट्री पर्सन को चाहिए कि वह जो कॉन्फिडेंट आउटलुक मार्केट में प्रेजेंट करते हैं, अंदर से भी उन्हें उतना ही स्ट्रांग होना होगा। करेंट जेनरेशन में कई बार पेशेंस की भी कमी दिखती है, वह सब कुछ रातों-रात ही हासिल करना चाहते हैं। इसकी वजह से ही वह डिप्रेशन में आ जाते हैं, और आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। उन्हें खुद में स्ट्रगल करने की एबिलिटीज को डेवलप करना होगा।  मैं बार-बार बरेली आना चाहूंगी.
पहली बार बरेली आई क्लॉउडिया ने बताया कि यहां आते हुए मुझे रास्ते में बहुत ही खूबसूरत साइट सीन देखने को मिले। इस सिटी के बारे में मैने बहुत कुछ सुना भी है। मैं यहां बार-बार आना चाहूंगी। मुझे यहां का स्टेज बहुत अच्छा लगा है। मैं बलमा पर लाइव परफार्मेंस दे रही हूं। आई होप कि बरेलियंस को मेरी परफार्मेंस पसंद आएगी। मैं बरेलियंस से कहना चाहूंगी कि वे मुझे आगे भी इन्वाइट करें। अभी तो मैं कम टाइम के लिए आई हूं, पर जब मैं दोबारा यहां आऊंगी तो यहां की फेमस स्वीट्स को टेस्ट जरूर करूंगी। मुझे इंडियन स्वीट्स बहुत पसंद हैं। मैं जिस सिटी में भी जाती हूं, वहां की फेमस स्वीट जरूर टेस्ट करती हूं। Report by - Nidhi Gupta

Posted By: Inextlive