बरेली: स्मैक तस्करी के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरेली रेंज में अवैध शराब की तस्करी का गढ़ बन चुका है। बीते एक माह में रेंज स्तर पर हुई कार्रवाई में यह बात सामने आई है। रेंज मुख्यालय में अवैध शराब की तस्करी के साथ-साथ अवैध शराब बनाने के भी सर्वाधिक मामले पकड़ में सामने आए। तस्करी के सबसे ज्यादा मामले पकड़े जाने के बाद बरेली में अवैध शराब का सि¨डकेट चलाने वाले सात लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है, वहीं 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेजा जा चुका है। दूसरे नंबर पर बदायूं जनपद है यहां पर दो के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है।

डीआइजी की पहल पर चला विशेष अभियान

हाल में ही प्रदेश के कई जनपदों में अवैध शराब पीने से मौत के मामले सामने आए। इस पर डीआइजी राजेश कुमार पांडेय ने रेंज स्तर पर कप्तानों को ऐसे लोगों की पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। दस अक्टूबर से दस नवंबर तक चले अभियान में बड़े पैमाने पर अपमिश्रित शराब पकड़ी गई, वहीं तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। एक माह में चले विशेष अभियान में रेंज में 67 लोगों को गिरफ्तार कर जहां जेल भेजा गया वहीं तस्करी के 1258 मामले पकड़ में आए।

शाहजहांपुर में पकड़ी गईं सबसे ज्यादा भट्टियां

रेंज में अवैध शराब की सबसे ज्यादा 109 भट्टियां शाहजहांपुर में पकड़ी गईं। अवैध शराब भट्टियों में दूसरे नंबर पर बरेली 124, तीसरे पर पीलीभीत 14 और बदायूं 08 चौथे नंबर पर रहा।

रेंज स्तर पर हुई कार्रवाई : (दस अक्टूबर से दस नवंबर तक)

जनपद गिरफ्तारी गैंगस्टर पकड़े गए मामले बरामद की गई शराब

बरेली 14 07 480 10828

बदायूं 12 02 170 2731

शाहजहांपुर 28 00 417 12433

पीलीभीत 13 00 191 3109

योग : 67 09 1258 29101

नोट : बरामदगी शराब (लीटर में)

पकड़ी गई अवैध शराब, भट्ठी, लहन, अंग्रेजी शराब

जनपद अवैध शराब अवैध शराब भट्टी नष्ट किया गया लहन बरामद अंग्रेजी शराब

शाहजहांपुर 11466 109 82 9309

पीलीभीत 3294 14 11.5 00

योग : 29102 155 203 12277

नोट : लहन कुंतल में

शराब लीटर में

अवैध शराब बनाने और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। एक माह में चले विशेष अभियान में बरेली में सर्वाधिक सात लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

- राजेश कुमार पांडेय, डीआइजी, रेंज बरेली

बरेली 11352 24 100 2968

बदायूं 2990 08 9.5 00

Posted By: Inextlive