बरेली ब्यूरो ।पूरे घर परिवार में बेटी की शादी की खुशियां मना रहा था. बारातियों के स्वागत की तैयारियां चल रहीं थीं. घर में मेहमान भी पहुंच गए थे लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजृर था. डोली उठने से पहले ही भाई का कत्ल हो गया.

बरेली (ब्यूरो)।पूरे घर परिवार में बेटी की शादी की खुशियां मना रहा था। बारातियों के स्वागत की तैयारियां चल रहीं थीं। घर में मेहमान भी पहुंच गए थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजृर था। डोली उठने से पहले ही भाई का कत्ल हो गया। हत्या की सूचना पर शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। घटना की जानकारी अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव लेकर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिर पर किया हमला
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव जोगीठेर के रहने वाले 30 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र स्व। राजाराम बजीरगंज की एक गैस एजेंसी पर काम करते। मृतक के भाई संजीव ने बताया कि वेडनेजडे की रात अशोक घर से बाहर किसी काम से गया था। इसके बाद काफी देर तक वह लौटकर नहीं आया। इस बीच रात करीब 11 बजे गांव के कुछ बच्चों ने बताया कि गांव के बाहर शोक हरपाल, देशराज और सेवाराम की दुकान के पास अशोक पड़ा है। सूचना मिलने पर संजीव समेत पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया। इस दौरान आनन-फानन में अशोक को उठाकर एक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृतक घोषित कर दिया। घअना की जानकारी पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में मृतक के सिर में गंभीर चोटे मिली हैं।

डोली से पहले उठी अर्थी
थर्सडे को अशोक की कुमार की बहन कविता की बजीरगंज के नीमटोली से बारात आनी थी। लेकिन थर्सडे की दोपहर के बाद बारात की जगह पोस्टमार्टम हाउस से अशोक का शव घर पहुंचा। जिस घर से बहन की डोली उठनी थीं। वहां से डोली की जगह कविता के भाई की अर्थी उठी। मृतक के घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर उस परिवार ही नहीं बल्कि गांव के हर परिवार में दुख का माहौल पैदा हो गया। गांव भर के लोग उस घर में जमा हो गए। घर वालों का बुरा हाल देख हर आंख में आंसू आ रहे थे। बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल था।

नकदी और मोबाइल गायब
मृतक के भाई संजीव ने बताया कि अशोक फोन चलाता था। इसके साथ ही बहन की शादी की वजह से उसके पास हजारों रुपए की नकदी थी। जब उसका शव मिला तो मोबाइल और नकदी दोनों ही गायब थे। परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद आरोपित मोबाइल और सामान लूटकर फरार हो गए। इस मामले में अलीगंज एसएचओ अजय शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हेड इंजरी से मौत
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शुरुआती जांच पड़ताल में भी हत्या होने का अंदेशा हो रहा है। पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम में भी सिर पर चोट लगने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस को मौके से ऐसा कोई ब्लू नहीं मिला है, जिससे हत्यारों के बारे में कुछ जानकारी मिल सके। पुलिस मृतक के गायब हुए मोबाइल फोन की लोकेशन और कॉल डिटेल निकाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कॉल डिटेल से कई क्लू मिल सकते हैं। पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है पर परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
-मानुष पारीक, एसपी आरए साउथ जोन

Posted By: Inextlive