- अलर्ट मोड पर रहती है बरेली की डायल-112, एक मिनट चंद सेकेंड में स्पॉट के लिए गाड़ी हो रही रवाना

- लखनऊ में दो मिनट से ऊपर लग रहे हैं गाड़ी के स्पॉट के लिए रवाना होने में

बरेली : रेस्पांस टाइम में लखनऊ, कानपुर जैसे महानगरों को पछाड़ने वाली बरेली की डायल-112 ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। अब डिस्पैच टाइम में बरेली ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। हैरत की बात यह है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ और डायल 112 मुख्यालय पर गाड़ी का डिस्पैच टाइम दो मिनट से ऊपर है। लिहाजा, डिस्पैच टाइम में लखनऊ 39वें नंबर पर हैं।

तीन महीने में बेहतर प्रदर्शन

हाल में ही मुख्यालय से प्रदेश के अलग-अलग शहरों के डिस्पैच टाइम का रिकॉर्ड जारी किया गया। मई, जून और जुलाई माह के डिस्पैच टाइम में बरेली नंबर एक पर रहा। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बरेली की डायल-112 हर समय अलर्ट मोड पर रहती है। डिस्पैच टाइम का मतलब है सूचना प्राप्त होने के बाद गाड़ी कितनी देर के भीतर स्पॉट के लिए रवाना होती है। इसमें तीनों माह के आंकड़ों पर गौर करें तो हर माह बरेली ने प्रदर्शन बेहतर किया है। जुलाई माह में डिस्पैच टाइम एक मिनट तीन सेकेंड आया है। दूसरे नंबर पर सीतापुर, तीसरे पर औरेया, चौथे पर कानुपर सिटी व पांचवें पर रायबरेली है। हरदोई दसवें नंबर पर रहा।

टाप पांच शहरों की मई, जून व जुलाई की स्थिति पर नजर : (डिस्पैच टाइम)

शहर मई जून जुलाई

बरेली 01:49 01:46 01:03

सीतापुर 01:34 01:27 01:05

औरेया 01:22 01:11 01:06

कानपुर सिटी 01:16 01:04 01:07

रायबरेली 01:28 01:22 01:10

डायल-112 का रेस्पांस टाइम से लेकर डिस्पैच टाइम बेहतर हुआ है। पहली रै¨कग आना पूरी टीम का प्रयास है। बेहतरी के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।

- राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive