दो हजार रुपए के नोट आज भी लोगों के घरों में बिना किसी इस्तेमाल के पड़े हुए हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक उन नोट्स को नहीं बदलवाया है तो आप अब भी बिना किसी परेशानी के उन्हें पोस्टऑफिस में जाकर एक्सचेंज कर सकते हैं.

बरेली (ब्यूरो)। दो हजार रुपए के नोट आज भी लोगों के घरों में बिना किसी इस्तेमाल के पड़े हुए हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक उन नोट्स को नहीं बदलवाया है तो आप अब भी बिना किसी परेशानी के उन्हें पोस्टऑफिस में जाकर एक्सचेंज कर सकते हैं। यह प्रॉसेस अभी कब तक चलेगी, इसको लेकर डाक विभाग के पास कोई डेडलाइन नहीं आई है।

क्या है प्रोसीजर
डाकघर जाकर आपको एक प्रोफ ार्मा फिल करना होगा। उसमें आपको अपना नाम, पैन नंबर, आधार कार्ड, नोट्स की संख्या, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, आईएफ एससी कोड, एड्रेस, स्टेट, सिटी, पिनकोड, मोबाइल नंबर, नोट का सीरियल नंबर मेंशन करना होगा। इसके बाद आपके रुपए बाई पोस्ट आरबीआई को भेजे जाएंगे। उनका वैरिफि केशन होगा। दो से तीन महीनों के अंदर उन नोट्स के बदले आपकी धनराशि आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

हर दिन आते हैं लोग
डाक विभाग के कर्मचारी ने बाताया कि हर दिन दो से चार लोग नोट एक्सचेंज करवाने आ ही जाते हैं। कोई दो नोट लेकर आ रहा है तो कोई चार नोट लेकर। कई बार तो लोगों के पास 10 से 15 नोट भी होते हैं। एक बार में 20,000 रुपए तक के नोट बदले जा सकते हैं। बता दें ऐसा इसलिए है क्योंकि नोट बदलने के लिए आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में आज भी लोगों की लाइन लगी रहती है। इसे देखते हुए लोगों की मदद करने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा यह कदम उठाया गया है। डाक विभाग के सहायक कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि आरबीआई ने एक बार में दो हजार के 10 नोट्स को बदलने की सीमा रखी है।

19 कार्यालयों में सुविधा
देश में 19 आरबीआई ऑफिसेज हैं, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो इन कार्यालयों में जमा कर अपने नोट बदलवा सकते हैं। अगर यूपी की बात करें तो यहां पर आरबीआई के दो ऑफिसेज हैं, लखनऊ और कानपुर। वहां से भी नोट बदले जा सकते हैं। बैंक में क्रे डिट के लए किसी भी डाकघर में जाकर अपने रुपए जमा कर सकते हैं। इसके बाद आपके रुपए आप तक कुछ समय अंतराल में पहुंच जाएंगे।

कई बार बढ़ी डेट
नोट्स को बदलने के लिए कई बार डेट बढ़ाई जा चुकी हैं। पहले 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था। इसके बाद अक्टूबर फि र 30 दिसंबर 2023 की डेट दी गई। इसके बाद 31 मार्च 2024 आज तक डेट बढ़ाई गई। लोग आज भी अपने नोट लेकर पहुंच रहे हैं। सहायक कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि लोग जब नोट लेकर आते हैं तो कई नोट तो ऐसे होते हैं जो काफी मुड़े हुए होते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि काफी टाइम से खोला भी नहीं गया है।


लोग आसानी से डाकघर आकर अपने 2000 के नोट्स को बदल सकते हैैं। इसके लिए बस अपने साथ आधार और पैन कार्ड जैसे जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर आना होगा।
-मुकेश कुमार, सहायक डाकघर

Posted By: Inextlive