Bareilly : बरेली कॉलेज ने स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के शेड्यूल में माइनर चेंज किया गया है. पहले वोटर लिस्ट पर आपत्तियां मंगाने की डेट 15 अक्टूबर 2:00 बजे तक थी और उसी दिन 5 बजे फाइनल वोटर लिस्ट डिक्लेयर की जानी थी. लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार 14 अक्टूबर को 2:00 बजे तक वोटर लिस्ट पर आपत्तियां मंगाई जाएंगी और उसी दिन 5:00 बजे फाइनल वोटर लिस्ट डिक्लेयर कर दी जाएगी. 8 अक्टूबर को वोटर लिस्ट डिक्लेयर कर आपत्तियां मंगाई जाएंगी. ट्यूजडे को प्रिंसिपल डॉ. आरपी सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें सभी कमेटीज के मेंबर शामिल हुए.


हैंडरिटन मैटीरियल से होगी कंपेनिंगचीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह होठी ने बताया कि कैंपस में कैंडीडेट्स और उनके समर्थक केवल हैंडरिटन मैटीरियल से ही कंपेनिंग कर पाएंगे। कैंपस में आचार संहिता लागू है। ऐसे में प्रिंटेड मैटीरियल से कंपेनिंग अलाउड नहीं है।आचार संहिता का उल्लंघनकॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन चाहे कितने भी दावे करे लेकिन कॉलेज में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। कैंपस में जगह-जगह कैंडीडेट्स के प्रिंटेड स्टिकर्स और पोस्टर्स लगे हुए हैं। यही नहीं कई नेताओं के बैनर भी लगे हुए हैं। स्टूडेंट्स बेधड़क पोस्टर लगे व्हीकल्स के साथ कंपेनिंग कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive