- एक्जीक्यूटिव क्लब रोड के किनारे पर लगाए जाएंगे खजूर के पेड़

- रामगंगा नगर आवासीय योजना के गेट-वे के तौर पर बनेगा मार्ग

बरेली : रामगंगा नगर आवासीय योजना को विकसित करने और वहां लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बीडीए तेजी से काम कर रहा है। वहां तक पहुंचने वाले मार्ग पर पाम स्ट्रीट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह आवासीय योजना के गेट-वे के तौर पर पहचाना जाएगा और इस मार्ग पर राहगीरों को सुकून मिलेगा।

संवारा जा रहा मेन रोड

बरेली विकास प्राधिकरण अपनी रामगंगा नगर आवासीय योजना को चमकाने के लिए इसके मुख्य मार्गों को संवार रहा है। योजना के सेक्टर एक को आने वाली एक्जीक्यूटिव क्लब वाली रोड को करीब तीस मीटर तक चौड़ा किया जाना है। यह सौ फीट की होने पर यातायात काफी सुगम हो जाएगा। इस मार्ग को बीडीए पाम स्ट्रीट बना रहा है। सड़क के दोनों ओर खजूर के पेड़ लगाए जाएंगे। करीब आठ सौ मीटर सड़क मार्ग के दोनों भाग पर अधिकतम खजूर के पेड़ लगाए जाएंगे। यहां पहुंचने पर लोगों को रामगंगा नगर आवासीय योजना करीब होने का आभास हो जाएगा। वहां बीडीए के इंजीनियरों ने सड़क चौड़ीकरण के साथ ही पेड़ों को लगाने का काम शुरू कर दिया है। बीडीए उपाध्यक्ष जो¨गदर सिंह ने बताया कि पाम स्ट्रीट लोगों को सुकून और आराम देगी। यह मार्ग योजना के गेट-वे की तरह पहचाना जाएगा।

Posted By: Inextlive