- घनी आबादी के बीच में चल रहे थे गोदाम, नोटिस के बाद भी नहीं किया था शिफ्ट

- पीलीभीत और आजाद नगर के गैस गोदाम पर की गई कार्रवाई

बरेली : कड़ी चौकसी न हो पाने के कारण लोग बीडीए की जमीन पर ही अवैध निर्माण करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंडे को उजागर हुआ। शहर की घनी आबादी के बीच चल रहे दो गैस गोदाम पर बीडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित लक्ष्मी गैस गोदाम जिसके ओनर उत्कर्ष भारद्वाज और दूसरा आजाद नगर में बने सचिन गर्ग के गुरुंग इंडेन गैस गोदाम को सील करने की कार्रवाई की गई है।

आवासीय है जमीन

बीडीए की आवासीय योजना में स्वीकृत जमीन पीलीभीत बाईपास रोड पर है। यहां त्रिवटीनाथ आवासीय योजना की जमीन पर लक्ष्मी गैस गोदाम वहीं आजादनगर में स्वीकृत महायोजना आवासीय योजना में स्वीकृत जमीन पर गुरुंग गैस गोदाम चल रहा था। जिस पर बीडीए ने कार्रवाई की है।

पहले भेजा था नोटिस

बीडीए के अफसरों की माने तो हर माह होने वाले सर्वे के दौरान दोनों ही गैस गोदाम संचालकों को नोटिस जारी कर गैस गोदाम से यहां से शिफ्ट करने को कहा गया था जिसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया लेकिन बावजूद इसके गैस गोदाम नहीं शिफ्ट किए गए।

बीडीए की आवासीय जमीन पर चल रहे दो गैस गोदामों को सील किया गया है। इनकों पहले भी नोटिस जारी कर चेताया गया था।

दिव्या मित्तल, बीडीए वीसी।

Posted By: Inextlive