22 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से करीब 100 राउंड फायरिंग की गई. संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही बरेली और बदायूं के पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया. आनन-फानन में बरेली एडीजी आईजी एसएसपी एसपी देहात समेत छह थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए. मृतकों के शव पुलिस ने जिला अस्पताल मोर्चरी पर भेजने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया. पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी.

बरेली (ब्यूरो)। 22 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से करीब 100 राउंड फायरिंग की गई। संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही बरेली और बदायूं के पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में बरेली एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी देहात समेत छह थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। मृतकों के शव पुलिस ने जिला अस्पताल मोर्चरी पर भेजने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी।

कब्जे को लेकर विवाद
घटना बुधवार की शाम सात बजे फरीदपुर, भमौरा और दातागंज थानों के बॉर्डर पर स्थित गांव गोविंदपुर की है। बदायूं-बरेली से सटे इलाके कुडकी में एक हजार बीघा जमीन को लेकर हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान सुरेशपाल तोमर और डॉ। परमवीर ङ्क्षसह के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। बुधवार की शाम हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान सुरेशपाल तोमर हथियारों से लैस 20-25 लोगों के साथ पहुंचा और गन्ना काटते हुए जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। डॉ। परमवीर ङ्क्षसह पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो सुरेशपाल और उसके साथ आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। दूसरे पक्ष के लोग भी तलवारें और बंदूकें निकाल लाए। दोनों पक्षों में 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से एक पक्ष से परविंदर, देविंदर और दूसरे पक्ष से हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान सुरेश तोमर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस प्रशासन में मचा हडक़ंप
ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में एडीजी पीसी मीना, आईजी रेंज डॉ। राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल समेत कई थानों की पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल भेजने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव व आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मची चीख पुकार
जमीनी विवाद में दो पक्षों के तीन लोगों की मौके पर मौत और तीन लोगों के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने स्वयं को घरों में कैद कर लिया है। वहीं मृतकों के घरों में चीख पुकार मची हुई है।

यह है विवाद
फरीदपुर का गोङ्क्षवदपुर गांव रामगंगा की कटरी किनारे है। यहां तीन हजार बीघा रकबा में चंडीगढ़ के मूल निवासी डॉ। परमवीर ङ्क्षसह ने 200 बीघा खरीदकर फार्म हाउस बनवा लिया। 22 बीघा जमीन रायपुर हंस के मूल निवासी पूर्व प्रधान सुरेशपाल ङ्क्षसह तोमर की है। दोनों पक्षों में वर्ष 2011 से विवाद चल रहा। एक महीने पहले सुरेशपाल ने डा। परमवीर पक्ष पर आरोप लगाया कि उसकी जमीन के हिस्से पर गन्ना की फसल कर ली गई, इसलिए वही काटेगा। विवाद बढऩे पर सुरेशपाल के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई। एसडीएम ने जमीन की दोबारा पैमाइश के आदेश भी किए थे। डॉ। परमवीर पक्ष के विमल ने बताया कि एक सप्ताह पहले आए सुरेशपाल ने धमकी दी कि बुधवार को दोबारा आकर कब्जा लेंगे। बुधवार शाम 5.30 बजे वह 20 साथियों के साथ स्टीमर से रामगंगा पार कर फार्म हाउस आया। कुछ देर बाद पांच कारों से उसके कई अन्य साथी भी आ गए। फार्म हाउस के कर्मचारियों को गन्ना छीलते देखा तो उन्हें लाठियों से पीटा। विमल के अनुसार, उन्हें भी बंधक बनाकर पीटा मगर, वहां से भागने में सफल हो गए। इसके बाद आरोपित फायङ्क्षरग करने लगे। ग्रामीणों के अनुसार, सुरेश पक्ष को हमलावर होता देखकर डा। परमवीर पक्ष के कुछ निहंग सरदारों ने तलवारों से पलटवार किया। फार्म हाउस पर मौजूद अन्य साथियों ने जवाबी फायङ्क्षरग कर दी। करीब एक घंटा बवाल के बाद सुरेश व उसके साथी स्टीमर व कारों से भाग गए थे।


दोनों पक्षों पर लिखे जा चुके कई मुकदमे
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के विरुद्ध कई मुकदमे लिखे जा चुके हैं। फरीदपुर के रायपुर हंस के मूल निवासी पूर्व प्रधान सुरेशपाल ङ्क्षसह तोमर के गांव में कई विवाद हुए, हिस्ट्रीशीटर भी खोली गई थी। काफी समय से वह बदायूं के उझानी में रहने लगा मगर, जमीन के लिए फरीदपुर क्षेत्र में सक्रियता बनी रही।


दो वर्ष पहले भी हो चुकी एक हत्या
गोविंदपुर गांव तीन थाने फरीदपुर, भमोरा और दातागंज के बॉर्डर पर है। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले भी यहां देशी रायफल से गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बुधवार को एक बार फिर तीन लोगों के मर्डर से पूरा जिला दहल उठा। दोनों पक्षों में करीब आधा घंटा जमकर फायरिंग हुई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है।

बोले अधिकारी
जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग में एक पक्ष के दो लोग और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश कुमार चौरसिया, डीआईजी/एसएसपी

Posted By: Inextlive