अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए कैंट बोर्ड के साथ पुलिस ने की कार्रवाई अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने को रूटीन कार्रवाई बता रहा है कैंट बोर्ड

बरेली (ब्यूरो)। अपराधियों में पुलिस की कार्रवाई से ज्यादा डर अब बुलडोजर (बैकहो लोडर) का हो गया है। यही वजह है कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बुलडोजर का आए दिन प्रयोग होता नजर आ जाता है। कैंट क्षेत्र में सदर बाजार में रोटियों को लेकर रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने सनी की जहां हत्या की थी, उसे कैंट बोर्ड ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है। कैंट बोर्ड की दुकानों पर अवैध रूप से बनाया गया तंदूर और अन्य साणे अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा तो आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

लोगों में दहशत
कैंट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार में रोटी लेने के विवाद में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के बेटे सनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सनी ने जन्मदिन पर 150 रोटियों का आर्डर दिया गया था, जबकि रेस्टोरेंट से सिर्फ 40 रोटियां भेजी गई थीं। आइवीआरआइ में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत रहे सनी की हत्या में होटल मालिक जीशान, मुजीब, वाहिद, नाजिम और एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चार आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही एक आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर लगातार दबाव बना हुआ है।

यही वजह है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव, कैंट थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर राजीव कुमार के साथ कैंट बोर्ड के अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी मनोज कुमार तिवारी ने टीम के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया। घटनास्थल पर आरोपित ने कई शेड बना रखे थे। अवैध अतिक्रमण करके रखा गया सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिया। सफाई निरीक्षक मनोज तिवारी ने इसे रूटीन कार्रवाई बताया है।

हत्यारोपित नाजिम के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में कैंट बोर्ड
सनी का हत्यारोपित नाजिम कैंट बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह इससे पहले भी जेल जा चुका है और उसको तब सस्पेंड भी किया गया था। अब सनी के हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है। कैंट बोर्ड ने कैंट थाना पुलिस को पत्र लिखकर नाजिम के विरुद्ध होने वाली कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कहा है। पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ नौकरी से निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।


कैंट बोर्ड में मेडिकल की बात कहकर फरार हुआ था नाजिम
हत्यारोपित नाजिम कैंट बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। अपने साथियों के साथ सनी की हत्या करने के बाद वह कैंट बोर्ड गया था, जहां पर उसने मेडिकल पर होने की बात कहकर छुट्टी ली। इसके बाद वह फरार हो गया। हैरानी यह है कि अब तक पांच आरोपितों में नाजिम को छोडक़र अन्य चारों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


छावनी क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को पहले भी इस बारे में चेताया जा चुका है। अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए वहां बुलडोजर भेजकर कार्रवाई की गई थी। वे दुकानें कैंट बोर्ड की हैं, उनके सामने किये गए अतिक्रमण को पुलिस की मौजूदगी में हटवा दिया गया।
विवेक ङ्क्षसह, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद

Posted By: Inextlive