टीम आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी कुंडली खंगाल कर बरेली आई वापस मेरठ में दबिश के दौरान टीम को मिले कई साक्ष्य

बरेली (ब्यूरो)। भोजीपुरा में नकली किताब छापने के मामले में मेरठ आरोपितों की गिरफ्तारी को गई दोनों टीमें खाली हाथ वापस लौट आईं। टीमों ने मेरठ में करीब दो दर्जन संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन, आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर पाई। हालांकि टीम को कई साक्ष्य मिले हैं।

भोजीपुर में एनसीईआरटी की फर्जी किताबे छापने की फैक्ट्री चल रही थी। बीते सप्ताह एनसीईआरटी की टीम ने छापेमारी कर नकली किताब छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने एक आरोपित नफीस और फैक्ट्री मालिक इज्जतनगर के कर्मचारी नगर निवासी राजीव गुप्ता को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। वहीं नकली किताबें छापने के गिरोह का सरगना मेरठ के माधवपुरम निवासी अवनीश मित्तल है। साथ ही मेरठ के ही पीयूष कंसल, सोनू, राहुल गुप्ता और सचिन गुप्ता के नाम सामने आने के बाद पुलिस की दो टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए मेरठ गई थीं। दोनों टीमों ने मेरठ में करीब एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिस पर दोनों टीमें वापस लौट आईं। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद कई ओर नाम सामने आए हैं। जल्द ही मुकदमे में उनके नामों को शामिल किया जाएगा।

वर्जन
नकली किताबे छापने वाले गिरोह का सरगना और अन्य आरोपित की तलाश में दो टीमें मेरठ गई थी। टीमों ने दबिश दी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। हालांकि कई साक्ष्य पुलिस को मिले हैं.टीमें वापस आ गई हैं। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive