Bareilly : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री स्कूल सीबीएसई का क्लास 12 का रिजल्ट मंडे को डिक्लेयर कर दिया गया. लास्ट ईयर के कंपेरिजन में न केवल स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज बढ़ा है बल्कि हाईएस्ट स्कोरिंग माक्र्स भी बढ़े हैं. बोर्ड एग्जाम में 33 इंटर कॉलेजेज के करीब 3700 से ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर हुए. मंडे को डिक्लेयर हुए रिजल्ट में जीआरएम के मृत्युंजय पांडेय ने 97 परसेंट माक्र्स गेन कर सिटी में टॉप किया है. वहीं एपीएस की सृष्टिï राठौर 96.6 परसेंट माक्र्स हासिल कर सेकेंड पोजीशन पर रही. हालांकि गल्र्स कैटेगरी में सृष्टिï ने टॉप पोजीशन हासिल की है. अमन चौहान व मल्लिका अग्रवाल ने 96.4 परसेंट माक्र्स के साथ संयुक्त रूप से थर्ड पोजीशन गेन की.


बढ़े highest scoring marksइस बार बोर्ड रिजल्ट का ओवरऑल परफॉर्मेंस पिछले काफी सालों से बेहतर रहा है। लास्ट ईयर के मुकाबले पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा तो हुआ ही, साथ ही हाईएस्ट स्कोरिंग माक्र्स में भी इजाफा हुआ है। लास्ट ईयर के बोर्ड एग्जाम में बिशप कोनराड के मानस अग्रवाल ने टॉप किया था। उन्होंने 96.4 परसेंट माक्र्स गेन किए थे। मृत्युंजय पांडेय ने लास्ट ईयर के टॉपर को पीछे छोड़ते हुए टोटल 97 परसेंट माक्र्स हासिल किए।स्कूल्स की परफॉर्मेंस भी बढ़ी
बेहतर रिजल्ट ने स्कूलों की परफॉर्मेंस भी बढ़ाई है। स्कूल मैनेजमेंट ने माना कि लास्ट ईयर के मुकाबले उनके स्कूल्स से पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। 100 परसेंट पासिंग परसेंटेज वाले स्कूल्स की भी संख्या में इजाफा हुआ है। यही नहीं केवी के स्कूल्स ने अपनी बेहतर परफॉर्मेंस दी है। जीआरएम में सभी 198 स्टूडेंट््स पासआउट हुए हैं। वहीं 90 परसेंट से ज्यादा माक्र्स गेन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23 है। वहीं बीबीएल में सभी 177 स्टूडेंट्स पासआउट हुए हैं। यहां पर 90 परसेंट से ज्यादा माक्र्स गेन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 18 है। इसके अलावा अल्मा मातेर के सभी 55, सेक्रेड हाट्र्स के 196 में से 194 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्मी पब्लिक के सभी सभी 147 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं केवी 2 जेएलए का रिजल्ट 96.9 और केवी जेआरसी का ओवरऑल रिजल्ट 98.05 परसेंट रहा है।

Posted By: Inextlive