-स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर बोर्ड ने स्पो‌र्ट्स में इन गेम्स को किया शामिल

>BAREILLY

सीबीएसई ने स्पो‌र्ट्स कैलेंडर में दो और खेलों को शामिल किया है। अब सीबीएसई स्टूडेंट्स लूडो और कबड्डी जैसे गेम्स भी खेलते नजर आएंगे। दरअसल, सीबीएसई ने स्टूडेंट्स से सुझाव मांगा था कि स्पो‌र्ट्स कैलेंडर में और कौन-कौन खेल शामिल किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स ने लूडो और कबड्डी को शामिल करने का सुझाव दिया। जिसके बाद बोर्ड स्पो‌र्ट्स कैलेंडर में इन दोनों गेम्स को शामिल कर लिया गया है।

लूडो-कबड्डी में भी इंटरेस्ट

सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूल्स और कॉलेजेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में स्पो‌र्ट्स स्किल्स विकसित करने की जिम्मेदारी बोर्ड ने उठाई है। उसने स्पो‌र्ट्स स्किल्स विकसित करने के लिए यह जानना चाहा कि स्पो‌र्ट्स कैलेंडर में कौन-कौन गेम्स और शामिल किए जा सकते हैं। बोर्ड के निर्देश पर सभी स्कूल्स ने अपने स्तर से बच्चों से फीडबैक लिया। इसमें सामने आया कि स्टूडेंट्स का क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हॉकी, कैरम, ताइक्वांडो जैसे तमाम खेल के अलावा लूडो और कबड्डी में भी इंटरेस्ट है। इस नाते इन खेलों को भी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शामिल कर लिया गया है। साथ ही बोर्ड ने सभी स्कूल्स और कॉलेजेज संचालकों को निर्देश दिया है कि वह नियमित रूप से स्टूडेंट्स को अभ्यास कराएं।

सीबीएसई ने स्पो‌र्ट्स कैलेंडर में लूडो और कबड्डी को भी शामिल कर लिया है। बोर्ड ने ऐसा स्टूडेंट्स के सुझाव पर किया है।

आरडी धस्माना, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डीनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive