- सीएमओ की मांग पर बीएसए ने दी सहमति

- स्कूल में बच्चों को किया जाएगा अवेयर, बच्चे घर को बुजुर्गो को करेंगे प्रेरित

बरेली : शहर के घरों में अब नौनिहालों की अठखेलियों के साथ ही आपको कोविड वैक्सीनेशन के प्रति अवेयरनेस का पाठ भी सुनाई देगा जी हां अब कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के लिए नन्हें-मुन्नों का भी हेल्थ डिपार्टमेंट ने सहयोग लिया है। जिसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से सीएमओ ने मांग की थी जिस पर सहमति बन गई है।

स्कूलों से ली जाएगी मदद

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इसे लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसके लिए अब स्कूलों की मदद भी ली जाएगी। जहां बच्चों को वैक्सीनेशन की उपयोगिता और उसके महत्व के बारे में बताया जाएगा। उनसे दादा दादी और अन्य स्वजनों और मुहल्ले के लोगों को इसके बारे में बताने को कहा जाएगा। इन दिनों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने का तीसरा चरण चल रहा है। इसमें 45 से 60 वर्ष तक के बीमार लोगों और 60 वर्ष से अधिक के सभी का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। लेकिन जिले में वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या बढ़ नहीं रही। वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग से साझेदारी की है। जिले में बेसिक शिक्षा के 2894 स्कूलों में यह अभियान चलेगा। साथ ही शहर के 250 कान्वेंट स्कूलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल एसोसिएशन से इस बाबत सीएमओ बैठक भी करेंगे।

4 मार्च से 13 मार्च तक के टीकाकरण की स्थिति

तारीख लक्ष्य लक्ष्य प्राप्त फीसद

13 मार्च 2100 360 17

12 मार्च 25300 5800 22

11 मार्च 1800 269 15

10 मार्च 1900 397 20

09 मार्च 1900 377 19

08 मार्च 24700 5172 21

06 मार्च 600 395 65

05 मार्च 1760 289 16

04 मार्च 23160 2860 12

वैक्सीनेशन का बढ़ाने के लिए प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में व्यापारियों और आईएमए के बाद अब स्कूलों के जरिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी। जिसमें बच्चों को वैक्सीनेशन के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए बीएसए से बात हुई है। जल्द ही यह अभियान शुरू हो जाएगा। ।

- डॉ। सुधीर कुमार गर्ग, सीएमओ

Posted By: Inextlive