कलेक्ट्रेट में एडीएम ई से की शिकायत

BAREILLY: एक महिला बीते ख्क् साल से भारत की नागरिकता पाने के लिए ऑफिसेस के चक्कर लगा रही है। अलग-अलग ऑफिसेस की लापरवाही के चलते उसे नागरिकता नहीं मिल पा रही है। वेडनसडे को उसने कलेक्ट्रेट में एडीएम ई से इसकी शिकायत की। एडीएम ई ने एडीएम सिटी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश ि1दया है।

ओरिजिनल दस्तावेज की जगह भेजी गई फोटो कॉपी

लीला बाई उर्फ ज्योति वतवानी, सिंधु नगर बारादरी में रहती हैं। उनके पति का नाम नरेंद्र कुमार वतवानी है। लीला बाई मूलरूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं। वह ख्क् साल से सिंधु नगर में अपने पति के साथ रह रही हैं, बावजूद इसके अभी तक उन्हें इंडिया की नागरिकता नहीं मिली है। उन्होंने कई बार नागरिकता के लिए गृह मंत्रालय को कागज भेजे थे। ख्0क्फ् में भी ओरिजिनल कागज भेजे गए थे, लेकिन गृह मंत्रालय से जवाब आया कि उन्हेांने जो कागज भेजे हैं वो ओरिजनल नहीं हैं। उन्होंने जल्द से जल्द ओरिजिनल कागज भेजने की अपील की है।

Posted By: Inextlive