Bareilly: सिटी के तीन नौजवानों ने एक अनूठा कारनामा कर न केवल अपने यूनिवर्सिटी का गौरव बढ़ाया है बल्कि शहर का नाम भी रौशन भी किया. तीनों स्टूडेंट्स अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ते में हैं. उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा एनवलप बनाकर गीनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में नाम दर्ज किया है. तीनों ने यह कारनामा यूनिवर्सिटी के अपने 17 और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर अंजाम दिया है.


कुछ तुफानी करते हैंसदफ हुसैन फाइन आट्र्स के फाइनल, जफरयाब रसूल बीएससी ऑनर्स के सेकेंड ईयर और शशांक शर्मा बीटेक सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स हैं। तीनों ने स्कूलिंग सिटी से की है। बात 20 अप्रैल की है जब एएमयू के कैंटीन में कॉफी की चुस्कियां लेते हुए तीनों के दिमाग में कुछ तुफानी करने की सुझी।तोड़ा पिछला रिकॉर्डतीनों ने यूनिवर्सिटी के 17 और स्टूडेंट्स की टीम बनाई और यह आइडिया शेयर किया। फिर क्या था इंजीनियरिंग के फैक्लटी सैयद नवील मेहदी के निर्देशन में काम शुरू कर दिया। महज 10 दिनों में उन्होंने यूके के पेपर कंपनी स्टैनलियन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन्होंने 36 फीट लंबा और 25 फीट ऊंचा एनवलप बनाया।आसान नहीं था रिकॉर्ड बनाना
तीनों स्टूडेंट्स ने बताया कि इस कारनामे को अंजाम देने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने स्टूडेंट्स की टेक्नीकल, कोर और कॉऑर्डिनेटर की तीन टीमें गठित कीं। करीब 10 पेपर रोल को मिलाकर यह एनवलप तैयार किया गया। जिसमें काफी टेक्निकल बारीकियों का ध्यान रखा गया। एनवलप को तैयार करने में करीब 20,000 रुपए का खर्च आया।

Posted By: Inextlive