Bareilly : कड़ाके की ठंड से कांप रहे बरेलियंस को सैटरडे को भी कोई राहत नहीं मिली. मॉर्निंग से ही आसमान में सूरज को खोज रहे लोगों के हाथ मायूसी ही लगी. दिन भर बादल छाए रहे और ठंडी हवा से लोग घरों में भी ठिठरते रहे. वहीं दोपहर में करीब दो बजे हल्की धूप निकली जो सर्दी के सितम को दूर करने के लिए नाकाफी साबित हुई.


धूप का तोहफा मिलेगाएक्सपर्ट की मानें तो एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर होने से कोल्डवेव्स का इफेक्ट दिखने लगा है। आने वाले दिनों में बारिश भी हो सकती है। बारिश होने के बाद ही गुनगुनी धूप का तोहफा मिलेगा। इससे करीब 5 फरवरी से ठंड से राहत मिलने लगेगी। सैटरडे को सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर 14. 5 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पछुवा पवन बादलों को अपने साथ लेकर आ रही हैं। इससे 3 फरवरी को बारिश हो सकती है। बारिश होने से कोहरे का कहर कम होने लगेगा। गुनगुनी धूप का तोहफा मिलेगा।

Posted By: Inextlive