बरेली: पंजाबी महासभा की तरफ से लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन थर्सडे शाम पीलीभीत बाईपास रोड स्थित हवेली रिसार्ट में हुआ। इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट मेयर डॉ। उमेश गौतम, पलिया विधायक रोमी साहनी, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन व पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, बिथरी विधायक राजेश मिश्रा ने किया। पंजाबी संस्कृति की एक झलक के साथ दिल्ली से आए स्वैग ब्रदर्स ग्रुप ने धमाकेदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। स्वैग ब्रदर्स के सांग्स पर महिलाएं और बच्चे जमकर थिरके।

40 को मिला उत्कृष्ट सम्मान

कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष जन्मी नौ बच्चियों के पेरेंट्स को सम्मानित किया गया। इनमें एक ऐसे परिवार की बच्ची भी शामिल थी जिसमें 82 साल के बाद बेटी पैदा हुई। शहर के 40 लोगों को सम्मान उत्कृष्ट सेवा के लिए किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने 105 लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। चीफ गेस्ट मेयर डॉ। उमेश गौतम ने कहा कि ग‌र्ल्स हमारी धरोहर हैं हमें इनको हर हाल में बढ़ाना होगा। विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि जिस कौम में एकता नहीं होती उसका इतिहास नहीं होता। महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद ने कहा कि हम समाज में हो रही कुरीतियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। कार्यक्रम में गुलशन आंनद, हरीश बिग, भारत भूषण भसीन, दुष्यंत कोहली, देवराज चंडोक, हरीश अरोरा, प्रवीण सेठी, दर्शन लाल भाटिया, रंजीत सिंह काका, संजीव साहनी, अमित अरोरा, सुमन साहनी, महेन्द्र सिंह बासु, संजीव सोढ़ी, विकास बतरा, नेहा, नीतू सेठी, सोनिया, वलविंदर कौर, कमल, मनीषा आहूजा और सिम्मी आनंद आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive