बरेली क्लब मैदान में सात दिवसीय मेला लगाया गया है.

बरेली (ब्यूरो)। सरकार और नगर निगम के सहयोग से बरेली क्लब मैदान में आयोजित सात दिवसीय मेले का थर्सडे को रंगारंग आगाज हो गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार और डीएम मानवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद मेले में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया। कई स्टॉल पर उपभोक्ता वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की। बता दें कि मेले का मकसद स्ट्रीट वेंडर्स को प्लेटफॉर्म दिलाना है। मेले को 'विकास दीपोत्सव' नाम दिया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
मेले में सुंदर लाइटिंग की गई है। ईवनिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। नृत्य नाटिका ने समां बांध दिया। इसके बाद संगीतमई लोकगीतों पर लोग झूम उठे। आकर्षक प्रस्तुतियों पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। युवाओं ने जमकर मौजमस्ती की। इससे पहले दोपहर को जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता हुई। आखिर में तानाबाना ग्रुप वाराणसी ने निर्गुण भजन और रंग विनायक रंग मंडल व दया दृष्टि चौरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संगीतमयी रामलीला की प्रस्तुति दी गई। दीपोत्सव में दैनिक उपयोग की वस्तुओं के अलावा अन्य सामान की बिक्री के लिए दुकानें लगाई गई हैं। इस दौरान एडीजी जोन अविनाश चंद्र, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त अभिलाषा आनंद आदि मौजूद रहे।

दिनभर हुई तैयारियां
मेले को लेकर दिनभर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। स्टूडेंट्स ने रंगोली बनाई। मेले में करीब 110 स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉल में स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिकता दी गई है। सभी को नि:शुल्क जगह दी गई है। इन दुकानों पर दीपक, मोमबत्ती, झालर, सजावटी सामान के अलावा फूड आइटम्स मिल रहा है।

बच्चों का आकर्षण झूले
मेले में मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया है। बच्चों के बीच कई तरह के झूले आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में युवा मौज मस्ती करते दिखाई दिए। हर पल को यादगार बनाने को फोटे खींचे, मोबाइल से सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए।

Posted By: Inextlive