50 करोड़ के करीब ओवरऑल ईद पर होता था बिजनेस

1-करोड़ के करीब हुआ बिजनेस इस बार

2 परसेंट हुआ बिजनेस ईद पर

कोरोना के चलते फीकी रही ईद, इंफेक्शन के डर से ज्यादातर लोग घरों से नहीं निकले

-मार्केट ओपन हुई लेकिन घरों से शॉपिंग के लिए नहीं निकले लोग

बरेली: कोरोना महामारी ने लोगों को ही नहीं व्यापार को भी चौपट कर दिया है। शहर में ईद पर हर बार जहां 50 करोड़ के करीब बिजनेस होता था, वह सिर्फ करीब एक करोड़ ही हुआ जिससे व्यापरियों को खासा नुकसान हुआ। व्यापारियों के मुताबिक कोरोना से कोरोना के चलते छोटा-बड़ा हर स्तर का व्यापारी प्रभावित हुआ है। होली पर मार्केट सूना था लेकिन ईद पर कुछ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना के चलते ईद में भी व्यापार ठप रहा। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों और स्टोर में सामान भरा है, लेकिन कस्टमर न आने से एक तो सामान खराब होने का डर बना हुआ है जिससे प्रॉफिट तो दूर घाटे की नौबत आ गई है।

ट्रेंड चेंज होने से प्रॉब्लम

कपड़ा व्यापारियों की माने तो उनका कहना है कि मार्केट में हर बार नया ट्रेंड कपड़ा को लेकर होता है। ऐसे में वह इस बार ईद पर बिक्री के लिए जो कपड़ा लेकर सेल करने के लिए लेकर आए थे वह इस बार नहीं बिका है तो ऐसे में वह इस कपड़ा को अगली बार कैसे सेल कर पाएंगे। क्योंकि जो मार्केट में नया फैशन ट्रेंड करेगा तो पुरानी डिजायन कौन खरीदेगा। ऐसे में कपड़ा व्यापारियों के लिए भी मुसीबत बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि वह हर बार ईद पर सेल करके खुश होते थे क्योंकि बिजनेस अच्छा होता था लेकिन इस बार ईद पर सेल नहीं होने से परेशान हैं।

डेली शॉप ओपन हो तो मिले राहत

स्थानीय व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि मार्केट शेड्यूल के हिसाब से ओपन होगी तो व्यापारियों का अच्छा बिजनेस नहीं चलेगा। मार्केट को डेली ओपन कराना चाहिए चाहे तो दो शिफ्टों में यानि हाफ-हाफ डे ओपन कराई जाए। इससे मार्केट में कस्टमर्स आ सकेंगे और बिजनेस ग्रोथ करेगा।

होली पर भी सूना रहा बाजार

-व्यापारियों की माने तो इस बार कोरोना से ईद ही नहीं बल्कि होली पर पर बिजनेस में बड़ा इफेक्ट कोरोना के चलते ही पड़ा था। हालांकि उस वक्त शहर में कोरोना की इतनी दहशत नहीं थी उस टाइम शहर में कोई पॉजिटिव पेशेंट भी नहीं था। लेकिन इसके बाद भी इफेक्ट कम पड़ा था। लेकिन ईद का तो पूरा कोरोबार कोरोना ने ठप कर दिया है।

रुपए निकालना बना चैलेंज

ईद की लिए व्यापारी जो कपड़ा थोक व्यापारियों से बाहर से लाते हैं वह अक्सर उधार या फिर माल बेचने के बाद देते है। अब ऐसे में जब ईद और होली पर कोरोना ने बिजनेस पर इफेक्ट डाला है तो जहां व्यापारियों को अपना माल बेचना मुश्किल हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि ऐसे में तो जो माल लाए है उसका रुपए भी देना है, यानि माल बेचकर रुपए निकलना चैलेंज बना हुआ है।

-एक साल में दो ही त्यौहार पर मार्केट में बिक्री अच्छी होती है, एक तो ईद और दूसरा होली पर। इस बार तो कोरोना और लॉकडाउन के चलते मार्केट में सिर्फ 15 परसेंट करीब ईद पर बिजनेस हुआ। इससे व्यापारियों के पास जो माल है वह सेल करना मुश्किल हो गया है।

दर्शन लाल भाटिया, महानगर चेयरमैन, यूपी उद्योग व्यापार मंडल

-हर बार ईद पर व्यापारी खुश होता था लेकिन इस बार कोरोना व्यापारियों की पूरी इनकम ही खत्म कर गया। जहां ईद पर करीब हर बार 500 करोड़ का बिजनेस होता था वह इस बार 100 करोड़ तक नहीं पहुंचा है। इससे व्यापारी भी परेशान हैं, आखिर करें भी तो क्या करें।

राजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री यूपी उद्योग व्यापार मंडल

Posted By: Inextlive