बरेली: फरीदपुर में डायट पर काउंस¨लग के दूसरे दिन दिव्यांग छूटे हुए अभ्यर्थियों व महिला अभ्यर्थियों की काउंस¨लग कराई गई जिसमें जिले में 221 महिला प्रतिभागियों में काउंस¨लग में प्रतिभाग किया। अभ्यर्थियों को कोरोना की जांच के बाद ही एंट्री दी गई। काउंस¨लग शुरू होने से पहले नगर पालिका कर्मियों ने परिसर और हॉल को सैनेटाइज किया। डिस्ट्रिक्ट में कुल 712 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है जिसमें वेडनसडे को 491 अभ्यर्थियों को काउंस¨लग के लिए बुलाया गया था। बचे हुए अभ्यर्थियों की थर्सडे को काउंस¨लग हुई। नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों को फ्राइडे को इनवर्टिस इंस्टिट्यूट में समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

व‌र्ल्ड वॉशिंग डे पर दिए टिप्स

काउंस¨लग से पहले इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा एवं बीएसए विनय कुमार ने विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन कराया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं काउंस¨लग में आए नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर विश्व हाथ धुलाई दिवस मना कर स्वच्छता का संदेश दिया। डायट प्राचार्य श्रीमती शशि देवी शर्मा ने हाथ धोने के आसान तरीके को प्रयोगात्मक तरीके से बताय.ा वही बीएसए विनय कुमार ने बताया कि वर्तमान कोरोना अनलॉक के चलते हमें समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए। इसके साथ साथ सभी ने विश्व हाथ धुलाई दिवस पर समय-समय पर हाथ धुलने एवं साफ सफाई रखने की शपथ ली। इस मौके पर जिला गाइड कैप्टन कंचन कनौजिया जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार सपना पांडे , जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ,शिक्षक नेता प्रदीप सिंह तोमर, त्रिभुवन सिंह चौहान, पवन कुमार हेमंत कुमार इंद्रजीत के साथ काउंस¨लग में आई कई प्रतिभागी इत्यादि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive