Bareilly: सिटी के सबसे बड़े और पुराने कॉलेज बीसीबी में इस बार एडमिशन लेना आसान नहीं होगा. एडमिशन की राह ताक रहे स्टूडेंट्स को कट ऑफ के रूप में एक बड़ा शॉक लग सकता है. इंटर पासआउट स्टूडेंट्स की संख्या और माक्र्स परसेंटेज हाई होने की वजह से इस साल की कट ऑफ पिछले साल के मुकाबले बढऩे की पूरी संभावना है.


Record registrationइस बार बीसीबी में अब तक रिकॉर्ड स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। लास्ट ईयर 16,500 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार फॉर्म की छटनी के बाद टोटल 21,915 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। यूजी की टोटल 4,480 सीटों के लिए लास्ट ईयर के मुकाबले 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपनी दावेदारी ठोकी है।Passing marks ने बढ़ाया संकटइस वर्ष सिटी में यूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट 89 परसेंट रहा। साथ ही टॉप परसंटेज भी बढ़कर 90.0 पर पहुंच गया। वहीं 11,728 स्टूडेंट्स फस्र्ट डिविजन में पासआउट हुए हैं। वहीं सीबीएसई की ही बात करें तो करीब 4,500 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें से 96.4 और 95 परसेंटेज के बीच ही 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। इस बार पासिंग परसेंटेज बढऩे के साथ पासिंग माक्र्स में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।बढ़ सकता है cut off
शिक्षा से जुड़े जानकारों की मानें तो इस बार बरेली कॉलेज की कट ऑफ में दो परसेंट का इजाफा हो सकता है। एडमिशन की व्यवस्था संभाल रहे जानकारों का मानना है कि पासिंग माक्र्स में बढ़ोतरी से न केवल मेरिट हाई जाएगी बल्कि सभी कटैगरी की लिस्ट में कट लास्ट ईयर के मुकाबले कट ऑफ भी हाई हो जाएगी।Cut off list of last year


बरेली के मोस्ट वांटेड कॉलेज बरेली कॉलेज की ईयर 2011 की कट ऑफ लिस्टबीएससी बायो            70.13 परसेंटबीएससी मैथ            77.12 परसेंटबीकॉम                  78.09 परसेंटबीए                     61.65 परसेंट

Posted By: Inextlive