- बारादरी के सैनिक कालोनी में रहते हैं रीजनल मैनेजर, तहरीर के अधार पर रिपोर्ट दर्ज

- ठग ने मांगी थी क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी, साझा कर ही ठगी का हुए शिकार

बरेली : साइबर ठग ने खुद को बैंक कर्मी बता फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर से पचास हजार रुपये की ठगी कर डाली। ठग ने रीजनल मैनेजर को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने व बिल जमा करने का समय बढ़वाने का झांसा देकर एक एप डाउनलोड कराया। एप डाउनलोड करते हुए जैसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल डाली, उनके खाते से पचास हजार रुपये कट गए। पीडि़त ने बारादरी थाने में ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर गिरिजेश कुमार बारादरी के सैनिक कालोनी में रहते हैं। बताया कि वह मूलरूप से मिर्जापुर के जोखा गांव के रहने वाले हैं। दस साल से वह बरेली में तैनात हैं। गिरिजेश के मुताबिक, जून माह में उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की थी। खरीदारी के बाद उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आइसीआइसीआइ बैंक का कर्मचयारी बताया। क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी का बिल जमा करने का समय बढ़वाने व लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर एक एप डाउनलोड कराया। एप डाउनलोड होते हुए ठग ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपडेट करने की बात कही। जैसे ही उन्होंने क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाली, ठग ने उनके खाते से 49 हजार पांच सौ 87 रुपये उड़ा दिये। ठगी की जानकारी होते ही तत्काल उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड होल्ड करा दिया।

Posted By: Inextlive