-मीरगंज में भाखड़ा नदी के किनारे मिला शव, चोट के भी मिले निशान

-पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल नम्बर पर कॉल करके कराई शिनाख्त

बरेली : बहराइच से रुड़की जाने के लिए निकले युवक का शव मीरगंज में भाखड़ा नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला। संडे सुबह को जब आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने शव पड़ा देखा और सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले, जबकि जेब से 2500 रुपए और मोबाइल नम्बर भी मिला। जिस पर पुलिस ने शिनाख्त कराई तो मृतक बहराइच का निकला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रेन से जाने के लिए निकला

मीरगंज थाना क्षेत्र के पैगा नगरी गांव के लोग संडे की सुबह मॉìनग वॉक को हाईवे की ओर गए थे। तभी भाखड़ा नदी पुल के नीचे पानी में एक 30 वर्षीय युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर आ गए। गांव के लोगों ने पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना प्रभारी विजय कुमार व एसआई देवराज मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से नदी से शव को बाहर निकाला। मृतक सफेद रंग की शर्ट नीले रंग की पेंट पहने हुए था। उसके शरीर में कई स्थानों पर चोट के गंभीर निशान थे। मृतक की जेब में 2500 रुपए और एक मोबाइल नम्बर मिला। नम्बर पर कॉल करने पर मृतक की शिनाख्त संदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार कुर्मी निवासी गांव रामपुर धोबियाहार थाना खैरी घाट जिला बहराइच के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया संदीप काम करने रुड़की जा रहा था। रुड़की जाने को उसने नानपारा से ट्रेन पकड़ी थी। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मृतक ट्रेन से नदी में गिर गया होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Posted By: Inextlive