Bareilly : तमाम दावों के बावजूद सिटी के डेवलपमेंट पर हमेशा सवालों में रहने वाला नगर निगम एक बार फिर अपनी लापरवाही को लेकर चर्चाओं में हैं. 13वें वित्त आयोग की ओर से साल 2013-2014 के बजट में मिले 13 करोड़ रुपए को निगम खर्च ही नहीं कर सका. आयोग की ओर से निगम को डेवलपमेंट के लिए कुल 13 करोड़ रुपए के प्रपोजल पर मंजूरी मिली थी जिसे फाइनेंशियल ईयर खत्म तक होने तक विकास कार्यों में इस्तेमाल करना था. लेकिन जनवरी 2014 तक जिम्मेदार इसमें से सिर्फ 49785535 रुपए ही खर्च कर सके जबकि 8 करोड़ 2 लाख से ज्यादा रुपए का बजट विकास कार्यों में लगाना बाकी है. जबकि इसके लिए जिम्मेदारों के पास सिर्फ 2 महीने ही बाकी हैं.


32 वार्डों का डेवलपमेंट रुका13वें वित्त आयोग के तहत मिले इस बजट में शहर के सभी वार्डों में विकासकार्य होने थे। सोर्सेज के मुताबिक जनवरी 2014 तक कुल 80 वार्डों में से 38 पर ही बजट की इस राशि को इस्तेमाल में लाया जा सका। जबकि जोन 1,2,3 व 4 के 32 वार्ड अब भी बचे हैं, जहां दो महीने में बचे हुए 8 करोड़ रुपए को खपाना बाकी है। नवंबर में कार्यकारिणी की बैठक में रिवाइज्ड बजट की बैठक को मंजूरी मिलने के बाद ढाई महीने तक बोर्ड बैठक न हो सकी। जिसके चलते निगम को यह पैसा यूज करने में समय की बर्बादी का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive