शहर की कालोनियों के पार्कों में स्थानीय लोगों ने बना दिया डलावघर ावास विकास और सुरेश शर्मा नगर में पार्कों में भरा पानी बीमारियों का बढ़ा खतरा।


बरेली( ब्यूरा)।: शहर के आवास विकास कालोनी में बने पार्क में सुविधाएं तो सारी हैं, लेकिन पार्कों की हालत बहुत खराब है। गंदगी के चलते बच्चे यहां खेलना तो दूर पार्क के अंदर जाना तक पसंद नहीं करते हैं। आसपास के लोग ही पार्क के गेट के सामने घर का कूड़ा इक्ट्ठा कर देते हैं। कहीं पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से बच्चे या बड़े भी जाने से डरते हैं। पार्क में कई दिनों से पानी भरा होने के चलते बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।

पार्क को बना दिया डलावघर
हरियाली के बीच बच्चों के साथ बड़े भी पार्क में जाना पसंद करते हैं। लेकिन आवास विकास कालोनी में पार्कों को स्थानीय लोगों ने ही कूड़ादान बना दिया है। हालांकि लोगों का कहना है कि पार्क में कॉलोनी के अलावा कहीं से भी लोग चले आते हैं, जो यहां खाने पीने की चीजों के रैपर आदि डस्टबिन में डालने की बजाए जमीन पर ही फेंक देते हैं, जिससे पार्क में गंदगी होती है।

महीनों से भरा हैं पार्क में पानी
वैसे तो आवास विकास शहर की सबसे मुख्य कालोनी में आती है। इसके बावजूद यहां के पार्क की हालत इतनी खराब है कि वहां खड़ा होना मुश्किल है। क्योंकि वहां पार्क में लंबे समय से पानी भरा हुआ है। जिसमें से स्मेल आती है। जिसकी वजह से लोग पार्क में जाना पसंद नहीं करते हैं।

पार्क के गेट पर लॉक
सुरेश शर्मा नगर स्थित पार्क को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। इसके बाद से अब तक पार्क के गेट पर लगा ताला नहीं खोला गया है। इसके चलते पार्क बदहाल हो गया है। इसके चलते बच्चों को खेलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।

पार्कों की देखरेख का कोई इंतजाम नहीं है। न तो नगर निगम की ओर से पार्कों की देखरेख और सफाई के लिए कोई व्यवस्था है और न ही स्थानीय लोग पार्कों को साफ रखने पर ध्यान देते हैं, जिससे पार्क बदहाल पड़े हैं
विष्णु प्रभाकर

पहले पार्क में खेलने जाते थे। लेकिन जब से कोरोना ख्त्म हुआ उसके बाद से पार्क में जाना जैसे बंद हो गया है। क्योंकि पार्क इतने गंदे हो गए हैं। कि वहां खड़ा होना ही मुश्किल हो गया है।
पलक

पार्क में बहुत टाइम से पानी भरा हुआ है। काफी दिनों से डेंगू और दूसरी बीमारियां चल रहीं हैं। इसकी वजह से बीमार न पड़े इससे बचने के लिए पार्क में खेलने नहीं जाते हैं। क्योंकि खुद को बीमारी से भी सेफ रखना जरुरी है।
श्रेया

कोरोना के बाद से पार्क बंद पड़ा है। ऐसे में कोई भी फ्रेंड खेलने नहीं आता है। क्योंकि पार्क बहुत ही गंदा है। सबसे बड़ी बात मोहल्ले के लोग ही उसे गंदा करते है। जिसकी वजह से बच्चों को खेलने के लिए नहीं मिल पाता है।
शहर की कालोनियों के पार्कों में स्थानीय लोगों ने बना दिया डलावघर ावास विकास और सुरेश शर्मा नगर में पार्कों में भरा पानी, बीमारियों का बढ़ा खतरा।

पार्कों को जल्दी ही साफ कराएंगे। उनमें जो भी कमी है सबंधित अधिकारी को उसे पूरा करने के लिए बोलेंगे। जल्दी ही सभी पार्क साफ करा दिए जाएंगे। पार्कों में सौन्दर्य का काम चल ही रहा है।
अभिषेक आनन्द, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive