शहर की सरकार ने शनिवार को शपथ ली. कैंट स्थित बरेली क्लब ग्राउंड में समारोह का आयोजन किया गया.

बरेली(ब्यूरो)। शहर की सरकार ने शनिवार को शपथ ली। कैंट स्थित बरेली क्लब ग्राउंड में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गायन के साथ की। बारिश के कारण कार्यक्रम देरी से शुरू हो सका, सबसे पहले कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डॉ। उमेश गौतम को मेयर पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसके बाद मेयर ने एक बार में 40 पार्षदों को शपथ दिलाई।

भावुक हुए मेयर
शपथ ग्रहण के बाद दोबारा मेयर बनने पर डॉ। उमेश गौतम भावुक हो गए। उन्होंने शपथ ग्रहण में साक्षी बनने वाले माता-पिता, सभी जनप्रतिनिधियों व लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सिटी में तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है, केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है।

कार्यभार संभाला
कार्यक्रम समापन के बाद बाद मेयर नगर निगम पहुंचे, जहां नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने उन का स्वागत किया। मेयर ने कार्यभार ग्रहण किया, जिस के बाद पांचवीं बार पार्षद चुनी गई शालिनी जौहरी ने मेयर कक्ष में उपस्थित पार्षदों का परिचय दिया। हालांकि इस दौरान कम संख्या में ही पार्षद मौजूद रहे। शपथ समारोह में सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ। राघवेंद्र शर्मा, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, डॉ डीसी वर्मा, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल, महानगर अध्यक्ष डॉ। केएम अरोड़ा, गुलशन आनंद के साथ ही कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी डॉ। आरडी पांडे, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, एसपी सिटी राहुल भाटी के साथ अन्य अधिकारी व नेतागण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive