-डीएम-एसएसपी ने होली पर्व को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में जारी किए निर्देश

-आपसी सौहार्द से मनाएं होली, खुराफातियों पर लें सख्त एक्शन

डीएम-एसएसपी ने होली पर्व को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में जारी किए निर्देश

-आपसी सौहार्द से मनाएं होली, खुराफातियों पर लें सख्त एक्शन

BAREILLY: BAREILLY: होली के त्यौहार पर होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। डीएम आर विक्रम सिंह ने एसएसपी जोगेंद्र कुमार के साथ कलक्ट्रेट में होली की तैयारियों को लेकर मीटिंग की। मीटिंग में पुराने विवादों पर चर्चा हुई और सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए। इस बार ड्रोन कैमरे से जुलूसों की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। एडीएम, सीओ व थाना प्रभारी अपने एरिया में होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण करेंगे। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों की ख्8 फरवरी से फ् मार्च तक छुट्टियां पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने सभी से अपील की है कि आपसी सौहार्द से होली का त्यौहार मनाएं, खुराफातियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

होली में कच्ची शराब का इस्तेमाल

होली में लोग शराब पीकर हुड़दंग करते हैं। शराब तस्करों ने इसके इंतजाम भी शुरू कर दिए हैं। कच्ची शराब भी इकट्ठा की जा रही है। इसी के तहत सैटरडे को कोतवाली पुलिस ने चौपुला चौराहा से क्रेन में भरी ब्00 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। यह शराब भोजीपुरा से लायी गई थी और इसे गंगापुर ले जाया जा रहा था। मौके से देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है और लखपति लोधी मौके से फरार हो गया।

Posted By: Inextlive