सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन पुलिस भी रहेगी अलर्ट

(बरेली ब्यूरो).हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य के चलते 18 जनवरी को रूट डायवर्जन रहेगा। लेकिन यह रूट डायवर्जन इमरजेंसी वाले वाहनों के लिए लागू नहीं रहेगा। इमरजेंसी वाले वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर सर्विस, व पुलिस वाहन के लिए डायवर्जन लागू नहीं होगा। डायवर्जन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगा। डायवर्जन पर सुबह से लेकर शाम तक पुलिस फोर्स भी अलर्ट रहेगी, यह जानकारी एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने दी।

जरूरत न हो तो जाने से बचें
रेलवे ट्रैक मरम्मत के चलते हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके लिए रोड आवागमन 12 घंटा के लिए बंद रहेगा। इस दौरान हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग से होकर निकलने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगा। अफसरों का कहना है कि अगर किसी को कोई आवश्यक कार्य न हो तो बेबजह हुलासनगरा रूट से निकलने से या फिर रूट डायवर्जन से निकलने में बचें। ताकि दूसरों को प्रॉब्लम

आए दिन लगता है जाम
-हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी का काम पिछले कई वर्षो से अधूरा पड़ा है। गार्डर आने के बाद के बाद एक बार खराब हो गए लेकिन इसके बाद एक्सपर्ट की टीम ने गार्डर को आरओबी में यूज करने से मना कर दिया। अब दोबारा गार्डर आने और रखने का काम तो शुरू हो गया। लेकिन आए दिन जाम के झाम से निजात अभी तक नहीं मिल सकी है। इस जाम के झाम में अफसर से लेकर माननीय तक फंस चुके हैं लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका। फिलहाल अब आरओबी का निर्माण पूरा होने के बाद ही जाम के झाम से निजात मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि 2022 में जल्द ही आरओबी का बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


इस तरह रहेगा डायवर्जन
-मुरादाबाद, रामपुर, नैनीताल से लखनऊ की ओर आने जाने वाले वाहन बरेली बाईपास, विलयधाम चौराहा से नवाबगंज, पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
-सीतापुर हरदोई कन्नौज कानपुर हेतु लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए वहां अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।
-इन्वर्टिस तिराहा से शाहजहांपुर की तरफ जाने वाले वाहन बड़ा बाइपास पर बीसलपुर चौराहा, नवदिया झादा से भुता, बीसलपुर से पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे।
- वहीं, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर हेतु लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।
-बदायूं की ओर आने वाले वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर बाइपास से बीसलपुर, पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

Posted By: Inextlive