Bareilly: यूं तो अब तक आपको करियर के बारे में गाइड करने के लिए मम्मी-पापा पड़ोसी फ्रेंडस से कई तरह की सलाह मिली होगी. आपने उनमें से ही किसी पर अमल करने के बारे में भी सोचा होगा पर अगर कहीं आपको आपके पड़ोसियों और फ्रेंडस के बताए गए ऑप्शंस से भी बेहतर ऑप्शंस मिलें तो इस बारे में आपका क्या ख्याल है. वह भी जब ऐसी सलाह आपको मुफ्त में मिले तब तो कहना ही क्या. आपकी सहूलियत के लिए ही आई नेक्स्ट फीनिक्स मॉल में एजुकेशन एक्सपो ऑर्गनाइज कर रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस एजुकेशन एक्सपो में आपका स्वागत है.


 Options for class 10th passoutsएजुकेशन एक्सपो में क्लास 10 के बाद भी करियर के तमाम ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां आने वाले भटनागर कोचिंग, द्रोणाचार्य कोचिंग इंस्टीट्यूटस आएंगे, जहां क्लास 10 के बाद भी आईआईटी और पीएमटी की प्रिप्रेशन के लिए गाइडेंस मिलेगी, वहीं एजुकेशन हब और इंडो अमेरिका ऐसे इंस्टीयूट्स हैं जो आपकी एफिसिएंसीज को बढ़ाने में हेल्पफुल हो सकता है। एनआईओएस इंस्टीट्यूटस के साथ आप बेहतर करियर ऑप्शंस सर्च कर सकते हैं।फैशन और डिस्टेंस एजुकेशन भी
स्टूडेंट्स में ट्रेडिशनल करियर ऑप्शंस के बजाय कुछ डिफरेंट ऑप्शंस के प्रति रुझान बढ़ रहा है। ऐसे में आई नेक्स्ट के एजुकेशन एक्स्पो में फैशन जगत में सेटेलमेंट क ा ख्वाब देखने वालों के लिए भी तमाम ऑप्शंस मौजूद रहेंगे। वहीं जॉब के साथ या एक्सट्रा क ोर्स में इंट्रेस्टेड स्टूडेंट्स के लिए डिस्टेंस एजुकेशन के ऑप्शंस भी एक्सपो में रहेंगे। एक्स्पो में आईआईएफटी और अटारी इंस्टीट्यूट्स भी प्रेजेंट रहेंगे। इसके अलावा भी करियर गाइडेंस के नेक्स्ट जेनरेशन ऑप्शंस स्टूडेंटस को यहां प्रोवाइड कराएं जाएंगे।इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट में भी कम नहीं ऑप्शंस


इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में बेहतरीन ऑप्शंस सर्च कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन एक्सपो एक अच्छा मौका है। यहां आकर वह अपनी इच्छा के मुताबिक ऑप्शंस की इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं। वहीं एक्सपो में उन्हें तमाम इंस्टीट्यूट्स से एक ही प्लेस पर क्वेरीज करने का मौका भी मिलेगा। एजुकेशन एक्सपो में एएनए कॉलेज, फ्यूचर कॉलेज, प्रेम प्रकाश इंस्टीयूट, महाराजा अग्रसेन, एसएसवीआईटी, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के स्टॉल भी प्रेजेंट रहेंगे।ये हैं पार्टनर्सचिल एक्स, होटल मैन्योर, प्रकाश आर्ट, फीनिक्स मॉलएजुकेशन एक्सपो में स्टूडेंट्स को करियर गाइडेंस के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म मिलेगा। यहां आकर वह एक साथ ही डिफरेंट कॉलेज क   इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर सक ते हैं।- अभिजीत दास, डिप्टी डायरेक्टर, एसएसवीआईटीमुझे इस एजुकेशन एक्सपो से काफी उम्मीदें हैं। यहां आकर स्टूडेंट्स को डिफरेंट करियर गाइडेंस एक ही प्लेस पर मिल जाएंगी। यह आई नेक्स्ट का अच्छा प्रयास है।- सीमा बर्थवाल, एडवाइजर मास कॉम, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटीएजुकेशन एक्सपो में आकर स्टूडेंटस को करियर की नई-नई जानकारियां मिलेंगी। स्टूडेंट्स के फेवर में आई नेक्स्ट का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।- राहुल आनंद, वाइस चेयरमैन, एएनए कॉलेजएजुकेशन एक्सपो में आकर स्टूडेंट्स को करियर के तमाम आयामों की इंफॉर्मेशन मिलेंगी। वहीं एक कॉमन प्लेटफॉर्म भी मिलेगा। यह अच्छा प्रयास है।- मोनिका चोपड़ा, करियर डेवलपमेंट ऑफिसर, फ्यूचर कॉलेज

Posted By: Inextlive